लखनऊः यूपी में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक 17 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. दो दिन पहले भी बड़ी संख्या में जिलाधिकारी और आला अधिकारियों को इधर से उधर किया गया था. वहीं, एक बार फिर गुरुवार की शाम 17 और आईएएस अधिकारियों का फेरबदल कर दिया गया. इनमें से कई प्रतीक्षारत अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती देकर उन्हें मुख्यधारा में वापस लाया गया है.
गौरी शंकर प्रियदर्शी को आयुक्त ग्राम्य विकास, कंचन वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन, शाहिद मंजर अब्बास रिजवी को सचिव वित्त विभाग, प्रमोद कुमार उपाध्याय को अपर महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है. इसी तरह वेद पति मिश्रा को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्रकाश बिंदु को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जयशंकर दुबे को विशेष सचिव वित्त विभाग, संजय कुमार सिंह यादव को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद, महेंद्र प्रसाद को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, अमित पाल को नगर आयुक्त मेरठ, सौरभ गंगवार को मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, पुलकित गर्ग को नगर आयुक्त नगर निगम झांसी बनाया गया है.
पढ़ेंः कई IAS अधिकारियों का तबादला, मिली नई पोस्टिंग
जयंत कुमार को मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर, आलोक यादव को उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण, संदीप भाटिया को मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्र, मोहन गर्ग को नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज, जग प्रवेश को मुख्य विकास अधिकारी बरेली की जिम्मेदारी सौंपा गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप