लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिहाज से राजधानी में एक राहत भरी खबर है. बख्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्रा 100 बेड के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती 12 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल में अभी भी 27 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भर्ती हैं.
बख्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्रा अस्पताल को कोविड-19 लेवल वन अस्पताल के रूप में स्थापित किया गया है. इस अस्पताल में देशभर के कई शहरों के कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भर्ती हैं. अस्पताल के कोविड-19 टीम का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर रोहित सिंह के अनुसार पिछले 6 दिनों में इस अस्पताल से 54 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक किया जा चुका है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
डॉक्टर रोहित ने बताया कि 30 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की जांच की गई थी. इनमें से 12 मरीजों की कोरोना वायरस की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. यह 12 मरीज पिछले 2 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे. निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद इन्हें कोरोना वायरस से स्वस्थ माना गया है और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2161
डॉ. रोहित ने बताया कि अभी भी अस्पताल में 27 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीकेटी स्थित इस अस्पताल में सहारनपुर, असम, जयपुर, फरीदाबाद, लखनऊ समेत कुछ अन्य शहरों से भी मरीज भर्ती थे. यहां पर 70 वर्ष के 2 मरीज अभी भी भर्ती हैं, जिनकी हालत में अब पहले से सुधार आ रहा है. हमें उम्मीद है कि इन्हें भी हम जल्द ही डिस्चार्ज कर सकेंगे.