लखनऊ: यूपी के अन्य जिलों की तुलना में राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर अब भी पहले की ही तरह नजर आ रहा है. गुरुवार को लखनऊ में एक साथ 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसी के साथ राजधानी में अब कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 905 हो गई है. लखनऊ में कोरोना से होने वाले मौतों का आंकड़ा कम न होना, स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
कोविड-19 मामले में टॉप पर लखनऊ
उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है, लेकिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड का आंकड़ा उम्मीद के मुताबिक कम नहीं हो रहा है. गुरुवार को भी लखनऊ में सबसे अधिक 221 कोरोना मरीज मिले हैं. लखनऊ के बाद मेरठ, गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद ही ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से अधिक रही. इसके अलावा कोरोना प्रभावित सभी जिलों में 24 घंटे में 100 से भी कम मरीज मिले. अधिकांश जिलों में कोरोना से मौत के आंकड़े शून्य हो गए हैं और संक्रमितों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है. जबकि लखनऊ में मौत के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही है. अगस्त-सितंबर में हर रोज 12 से 15 मरीजों की मौत हो रही थी. पिछले दिनों में अधिकतम एक दिन में 19 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था. अभी तक औसतन तीन से पांच मरीजों की जान जा रही थी. बीते सप्ताह दो दिन ऐसे रहे जब 24 घंटों में एक-एक मरीज की मौत हुई थी. मौजूदा समय में लखनऊ में डेथ रेड 1.8 फीसद के करीब है.
221 मरीज कोरोना पॉजिटिव
राजधानी लखनऊ में कोरोना का ग्राफी दो सौ के नीचे नहीं आ रहा है. कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या भी घट रही है. गुरुवार को 221 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं तथा 181 मरीजों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी हासिल की है. संक्रमण मुक्त होने वाले कुछ अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल में भर्ती थे. जबकि 80 से 90 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में थे.
सबसे अधिक मरीज इन इलाकों में मिले
सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि गुरुवार को 181 रोगी संक्रमण मुक्त घोषित किए गए. साथ ही मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 7575 लोगों के सैम्पल लिये गये हैं. रायबरेली रोड पर 21, गोमती नगर में 20, चौक में 17, हसनगंज में 14, हजरतगंज में 13, मडिय़ाओं में 12, इन्दिरा नगर में 12, अलीगंज में 11, आशियाना में 11, आलमबाग में 10, कैंट में 10 व जानकीपुरम में 10 पॉजिटिव रोगी पाये गये.