ETV Bharat / state

शेयर ट्रेंडिंग के नाम पर 10वीं फेल ने ठग लिए 58 लाख - लखनऊ में अभियंता से ठगी

यूपी के लखनऊ में एक जालसाज ने रिटायर सरकारी कर्मचारी से 58 लाख रुपये की मोटी रकम ठग ली. आरोपी ने ऑनलाइन पैसे कमाने का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 9:00 PM IST

लखनऊ: ये खबर उन लोगों के लिए है जो रिटायरमेंट के बाद अधिक पैसा कमाने की चाह रखते हैं. और अधिक रकम कमाने के चक्कर में ठगी के शिकार जाते हैं. कैसरबाग पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने एक ऐसे ही 10वीं फेल जालसाज को अरेस्ट किया है. जो ऑनलाइन लोगों को शेयर ट्रेंडिंग में अधिक पैसा कमाने का झांसा दे उनकी मोटी रकम ऐंठ लिया करता था.

महाराष्ट्र में बैठकर लखनऊ में ठगी
कैसरबाग पुलिस और साइबर सेल के शिकंजे में आये इस सख्स का नाम है आवेश शेखानी. ये 10वीं फेल है और ठाणे महाराष्ट का रहने वाला है. इस शातिर जालसाज ने शेयर मार्केट ट्रेंडिंग में ब्रोकर बन महाराष्ट में बैठे-बैठे लखनऊ के रिटायर्ड सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता अमर कुमार को लूट लिया. इस शातिर जालसाज ने पहले व्हाट्सएप पर अमर कुमार को शेयर मार्केट से रिलेटेड डिटेल भेजीं. बाद में अधिक रकम कमाने का झांसा दिया और बतौर ब्रोकर बन 58 लाख की रकम जमा करा ली.

जालसाज ने हड़पे 58 लाख रुपये
शुरुआत में कुछ रकम पीड़ित को इस जालसाज ने लाभ के रूप में भेजी बाद में अधिक रकम का झांसा दिया और 58 लाख हड़प कर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. पीड़ित ने कैसरबाग पुलिस से शिकायत की तो जांच में जुटी. पुलिस और साइबर टीम ने जालसाज को महाराष्ट से दबोचा लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लाख रुपये और एक क्रेटा कार भी बरामद की है. पुलिस से बचने के लिए इसने कार पर प्रेस का लोगो भी लगा रखा था.

कई राज्य के लोगों को बनाया शिकार
पुलिस की माने तो ये जालसाज अधिकतर सरकारी विभागों से रिटायर्ड अधिकारियों को अपना शिकार बनाता था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ये खुलासा हुआ है कि इसने एक महिला मित्र व अन्य लोगों के साथ मिलकर यूपी सहित अन्य राज्यों में भी तमाम लोगों को अपना शिकार बनाया हुआ है. जिसे लेकर अब पुलिस जांच कर रही है.

लखनऊ: ये खबर उन लोगों के लिए है जो रिटायरमेंट के बाद अधिक पैसा कमाने की चाह रखते हैं. और अधिक रकम कमाने के चक्कर में ठगी के शिकार जाते हैं. कैसरबाग पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने एक ऐसे ही 10वीं फेल जालसाज को अरेस्ट किया है. जो ऑनलाइन लोगों को शेयर ट्रेंडिंग में अधिक पैसा कमाने का झांसा दे उनकी मोटी रकम ऐंठ लिया करता था.

महाराष्ट्र में बैठकर लखनऊ में ठगी
कैसरबाग पुलिस और साइबर सेल के शिकंजे में आये इस सख्स का नाम है आवेश शेखानी. ये 10वीं फेल है और ठाणे महाराष्ट का रहने वाला है. इस शातिर जालसाज ने शेयर मार्केट ट्रेंडिंग में ब्रोकर बन महाराष्ट में बैठे-बैठे लखनऊ के रिटायर्ड सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता अमर कुमार को लूट लिया. इस शातिर जालसाज ने पहले व्हाट्सएप पर अमर कुमार को शेयर मार्केट से रिलेटेड डिटेल भेजीं. बाद में अधिक रकम कमाने का झांसा दिया और बतौर ब्रोकर बन 58 लाख की रकम जमा करा ली.

जालसाज ने हड़पे 58 लाख रुपये
शुरुआत में कुछ रकम पीड़ित को इस जालसाज ने लाभ के रूप में भेजी बाद में अधिक रकम का झांसा दिया और 58 लाख हड़प कर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. पीड़ित ने कैसरबाग पुलिस से शिकायत की तो जांच में जुटी. पुलिस और साइबर टीम ने जालसाज को महाराष्ट से दबोचा लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लाख रुपये और एक क्रेटा कार भी बरामद की है. पुलिस से बचने के लिए इसने कार पर प्रेस का लोगो भी लगा रखा था.

कई राज्य के लोगों को बनाया शिकार
पुलिस की माने तो ये जालसाज अधिकतर सरकारी विभागों से रिटायर्ड अधिकारियों को अपना शिकार बनाता था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ये खुलासा हुआ है कि इसने एक महिला मित्र व अन्य लोगों के साथ मिलकर यूपी सहित अन्य राज्यों में भी तमाम लोगों को अपना शिकार बनाया हुआ है. जिसे लेकर अब पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.