लखनऊ: अपनी मांगों को लेकर इमरजेंसी सेवा 108-102 एंबुलेंस के ड्राइवर सोमवार को हड़ताल पर थे. वेतन न मिलने से नाराज एंबुलेंस चालकों का कहना है कि नए प्रोजेक्ट से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर उन्होंने प्रदर्शन और हड़ताल की. हालांकि देर शाम सभी मांगे मानी जाने के बाद उन्होंने हड़ताल खत्म कर दी है.
एंबुलेंस के कर्मचारियों की हड़ताल खत्म
- 108-102 एंबुलेंस की हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- बलरामपुर ,सिविल, ट्रामा में तीमारदार एंबुलेंस नहीं मिलने से प्राइवेट एंबुलेंस से मरीजों को ले गए.
- सोमवार देर शाम सभी मांगे मानी जाने के बाद उन्होंने हड़ताल खत्म कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: एम्बुलेंस न मिलने से गई तहसील में तैनात होमगार्ड की जान
इस दौरान एंबुलेंस कर्मचारी संगठन के प्रदेश महामंत्री बृजेश कुमार ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत कंपनी की ओर से व्यवस्था थी कि वाहन कर्मियों को प्रति केस के हिसाब से रुपये दिए जाएंगे. हमारी मांग थी कि पायलट प्रोजक्ट को खत्म किया जाए. इसके साथ हमारे 8 घंटा ड्यूटी और 4 घंटा ड्यूटी के साथ सीएल भी दी जाए. इसके बाद अब देर शाम को अधिकारियों और ड्राइवर संगठन के बीच शाम को बैठक हुई. जहां सभी मांगों को मान लिया गया है. इसके बाद अब हड़ताल वापस ले ली गई.