लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहम्मद हनीफ खान का बुधवार को उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया. मोहम्मद हनीफ खान ने देश के लिए लड़ाईयों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे मलिहाबाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.
लंबी बीमारी से थे ग्रसित
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहम्मद हनीफ का जन्म सन् 1919 में मलिहाबाद कस्बे में हुआ था. मोहम्मद हनीफ खान के दो बेटे थे. एक बेटे का देहांत हो चुका है और एक बेटा मोहम्मद उजैर खान अपने पिता हनीफ के साथ ही रहता था. हनीफ की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी. लंबी बीमारी के बाद 102 वर्षीय मोहम्मद हनीफ का बुधवार को निधन हो गया.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में पूर्व टीएमसी विधायक व राजस्थान में बीजेपी नेता का कोरोना से निधन
मोहम्मद हनीफ खान की मौत की खबर सुनते ही मलिहाबाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय निवासी उमाकांत गुप्ता, अनिल सैनी, फहीम बेग व कई लोगों ने नम आंखों से मो. हनीफ को याद किया. उन्होंने कहा कि वे हनीफ को मलिहाबाद का गौरव मानते थे.