ETV Bharat / state

नए साल में फैजुल्लागंज में होगा 100 बेड वाले अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल का उद्घाटन - लखनऊ का मड़ियांव थाना

राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज में जगह-जगह जल-जमाव रहता है, जिसके कारण यहां के निवासी संक्रामक बीमारियों की चपेट में आते हैं. आस-पास कोई सरकारी अस्पताल न होने के कारण लोगों को या तो निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था या फिर दूर-दराज के अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब यहां के लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल का उद्घाटन
अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल का उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 4:46 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत दाऊदनगर चौराहा के नजदीक 100 बेड वाले सरकारी अस्पताल का निर्माण पूरा कर लिया गया है. जनवरी माह के पहले सप्ताह में आम लोगों के लिए इसे खोला जा सकता है. मरीजों के लिए अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए शेष तैयारियां की जा रही हैं. अस्पताल की शुरुआत हो जाने के बाद स्थानीय लोगों को इलाज कराने के लिए दूर के अस्पतालों में भटकना करना पड़े. अस्पताल के खुलने से आसपास के करीब 2,00,000 लोगों को आसानी से इलाज मिल पाएगा.

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज क्षेत्र में हर वर्ष बाढ़ की स्थिति बनी रहती है. इसकी वजह से फैजुल्लागंज में जगह-जगह जल-जमाव रहता है, जिसके कारण यहां के निवासी संक्रामक बीमारियों की चपेट में आते हैं. आस-पास कोई सरकारी अस्पताल न होने के कारण लोगों को या तो निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था या फिर दूर-दराज के अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब यहां के लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.


प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र पुराना दाऊदनगर में लोगों के स्वास्थ सेवाओं को ध्यान में रखते हुए वर्तमान स्थानीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने साल 2019 में शिलान्यास किया था. इस सरकारी हॉस्पिटल के निर्माण की जिम्मेदारी राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड इकाई को दी गई थी. जिसको अब अंतिम रूप दे दिया गया है.

अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल का उद्घाटन
अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल का उद्घाटन

लखनऊ उत्तर विधानसभा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने फोन पर बातचीत में बताया कि 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. जिससे लोगों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. हॉस्पिटल में हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. हॉस्पिटल का शुभारंभ अगले वर्ष जनवरी माह के पहले सप्ताह में कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में अवैध गर्भपात का गोरखधंधा: पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर

लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत दाऊदनगर चौराहा के नजदीक 100 बेड वाले सरकारी अस्पताल का निर्माण पूरा कर लिया गया है. जनवरी माह के पहले सप्ताह में आम लोगों के लिए इसे खोला जा सकता है. मरीजों के लिए अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए शेष तैयारियां की जा रही हैं. अस्पताल की शुरुआत हो जाने के बाद स्थानीय लोगों को इलाज कराने के लिए दूर के अस्पतालों में भटकना करना पड़े. अस्पताल के खुलने से आसपास के करीब 2,00,000 लोगों को आसानी से इलाज मिल पाएगा.

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज क्षेत्र में हर वर्ष बाढ़ की स्थिति बनी रहती है. इसकी वजह से फैजुल्लागंज में जगह-जगह जल-जमाव रहता है, जिसके कारण यहां के निवासी संक्रामक बीमारियों की चपेट में आते हैं. आस-पास कोई सरकारी अस्पताल न होने के कारण लोगों को या तो निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था या फिर दूर-दराज के अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब यहां के लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.


प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र पुराना दाऊदनगर में लोगों के स्वास्थ सेवाओं को ध्यान में रखते हुए वर्तमान स्थानीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने साल 2019 में शिलान्यास किया था. इस सरकारी हॉस्पिटल के निर्माण की जिम्मेदारी राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड इकाई को दी गई थी. जिसको अब अंतिम रूप दे दिया गया है.

अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल का उद्घाटन
अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल का उद्घाटन

लखनऊ उत्तर विधानसभा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने फोन पर बातचीत में बताया कि 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. जिससे लोगों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. हॉस्पिटल में हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. हॉस्पिटल का शुभारंभ अगले वर्ष जनवरी माह के पहले सप्ताह में कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में अवैध गर्भपात का गोरखधंधा: पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.