लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक/ पुलिस महानिरीक्षक रैंक के 10 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. 26 मई 2020 को अवनीश कुमार अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह ने पत्र जारी कर अपर पुलिस महानिदेशक( एडीजी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है. इस तबादले के तहत अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ के पद पर तैनात प्रशांत कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश के पद पर तैनाती दी गई है.
पुलिस विभाग में किए गए ट्रांसफर-
- अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री को अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता एवं अधिष्ठान के पद पर तैनाती दी गई.
- अपर पुलिस महानिदेशक वूमेन पावर लाइन अंजू गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीएस मेरठ के पद पर तैनाती दी गई है.
- पुलिस पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
- अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक के पद पर तैनाती दी गई है.
- अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक एलवी एंटोनी को अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के पद पर तैनाती दी गई है.
- अपर पुलिस महानिदेशक प्रतीक्षारत मीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक वूमेन पावर लाइन के पद पर तैनाती दी गई है.
- अपर पुलिस महानिदेशक प्रतीक्षारत राजीव सभरवाल को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन के पद पर तैनाती दी गई है.
- अपर पुलिस महानिदेशक वीके सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज एसके भगत को सचिव गृह विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर तैनाती दी गई है.