ETV Bharat / state

लखनऊः महिला सुरक्षा के लिए पीआरवी में 10% महिला कर्मचारियों की होगी तैनाती - पीआरवी

यूपी में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयारी कर रहा है. 112 हेल्पलाइन सुविधा के तहत पीआरवी पर महिला कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी.

etv bharat
पीआरवी में महिलाकर्मचारियों की होगी तैनाती.
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 2:30 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में जिस तरह से बीते दिनों महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं. इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. तमाम घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने निर्देश जारी किए था कि महिलाओं की सुरक्षा में रात को 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक पीआरवी की गाड़ियां सक्रिय रहेंगी. साथ ही इन पीआरवी गाड़ियों में महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी. महिलाओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पीआरवी में तैनात रहने वाली महिला कर्मचारियों को ट्रेनिंग कराई जा रही है.

पीआरवी में महिलाकर्मचारियों की होगी तैनाती.

सोमवार को डीजीपी ने जारी किए थे निर्देश
डीजीपी के निर्देश के बाद महिला सुरक्षा के लिए तैयार किए गए इस प्लान को जमीन पर उतारने के लिए महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है. इसी के साथ ही महिलाओं को रात में सुरक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य सक्रिय की गई पीआरवी की गाड़ियों की मदद के लिए पहले ही दिन 6 महिलाओं ने 112 हेल्पलाइन पर फोन किया. इसमें से 5 महिलाओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.

एडीजी 112 हेल्पलाइन असीम अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा 112 की पीआरवी पर महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है. जनपदों में नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों का विशेष प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ कर दिया गया है. परीक्षण के बाद महिला कर्मियों को पीआरवी पर नियुक्त किया जाएगा.

महिला पुलिसकर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग
असीम अरुण ने पीआरबी में तैनात होने वाली महिला कर्मचारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल 3000 चार पहिया पीआरवी गाड़ियां संचालित हैं. इनमें 10 प्रतिशत यानी कि 300 महिला कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. ट्रेनिंग में पाठ्यक्रम के तौर पर टैक्टिक्स, सेल्फ डिफेंस, गिरफ्तारी की प्रक्रिया, मानवाधिकार, महिला एस्कॉर्ट की व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में जिस तरह से बीते दिनों महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं. इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. तमाम घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने निर्देश जारी किए था कि महिलाओं की सुरक्षा में रात को 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक पीआरवी की गाड़ियां सक्रिय रहेंगी. साथ ही इन पीआरवी गाड़ियों में महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी. महिलाओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पीआरवी में तैनात रहने वाली महिला कर्मचारियों को ट्रेनिंग कराई जा रही है.

पीआरवी में महिलाकर्मचारियों की होगी तैनाती.

सोमवार को डीजीपी ने जारी किए थे निर्देश
डीजीपी के निर्देश के बाद महिला सुरक्षा के लिए तैयार किए गए इस प्लान को जमीन पर उतारने के लिए महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है. इसी के साथ ही महिलाओं को रात में सुरक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य सक्रिय की गई पीआरवी की गाड़ियों की मदद के लिए पहले ही दिन 6 महिलाओं ने 112 हेल्पलाइन पर फोन किया. इसमें से 5 महिलाओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.

एडीजी 112 हेल्पलाइन असीम अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा 112 की पीआरवी पर महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है. जनपदों में नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों का विशेष प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ कर दिया गया है. परीक्षण के बाद महिला कर्मियों को पीआरवी पर नियुक्त किया जाएगा.

महिला पुलिसकर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग
असीम अरुण ने पीआरबी में तैनात होने वाली महिला कर्मचारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल 3000 चार पहिया पीआरवी गाड़ियां संचालित हैं. इनमें 10 प्रतिशत यानी कि 300 महिला कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. ट्रेनिंग में पाठ्यक्रम के तौर पर टैक्टिक्स, सेल्फ डिफेंस, गिरफ्तारी की प्रक्रिया, मानवाधिकार, महिला एस्कॉर्ट की व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

Intro:नोट- खबर के संदर्भ में एडीजी 112 असीम अरुण की बाइट भेजी गई है वहीं खबर को अपडेट किया गया है खबर को लगा लीजिए

एंकर


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जिस तरह से बीते दिनों महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय नजर आ रही है। तमाम घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने निर्देश जारी किए था कि महिलाओं की सुरक्षा में रात को 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक पीआरवी की गाड़ियां सक्रिय रहेंगी और इन पीआरवी गाड़ियों में महिला कर्मचारी तैनात रहेंगी। महिलाओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पीआरबी में तैनात रहने वाली महिला कर्मचारियों को ट्रेनिंग कराई जा रही है। डीजीपी के निर्देश के बाद महिला सुरक्षा के लिए तैयार किए गए इस प्लान को जमीन पर उतारने के लिए महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। इसी के साथ ही महिलाओं को रात में सुरक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य सक्रिय की गई पीआरवी की गाड़ियों की मदद के लिए पहले ही दिन 6 महिलाओं ने 112 पर फोन किया जिनमें से 5 महिलाओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया व एक महिला जिसको लगभग 40 किलोमीटर दूर दूसरे जनपद में जाना था उसको समझा बुझा कर रात्रि विश्राम के लिए कहा गया।




Body:वियो

एडीजी 112 असीम अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस की आपात सेवा 112 की पीआरवी पर महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है। जनपदों में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों का विशेष प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ कर दिया गया है। परीक्षण के बाद महिला कर्मियों को prv पर नियुक्त किया जाएगा।

इस दौरान एडीजी 112 असीम अरुण ने बताया कि रात 10 से सुबह 6:00 बजे के बीच यदि कोई महिला सड़क पर अकेली है और उसने डायल 112 पर फोन करके सुरक्षा मांगी है तो पीआरवी सुरक्षा एस्कॉर्ट करते हुए उन्हें उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच आएगी।

एडीजी 112 असीम अरुण ने पीआरवी में तैनात होने वाली महिला कर्मचारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया उत्तर प्रदेश में कुल 3000 चार पहिया पीआरवी गाड़ी संचालित है। जिनमें 10% यानी कि 300 महिला कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। पुलिस विभाग को व्यवस्था को लागू करने के लिए ट्रेंड अट्ठारह सौ महिला कर्मचारियों की आवश्यकता है जिनको इस ट्रेनिंग के माध्यम से तैयार किया जाएगा। ट्रेनिंग में पाठ्यक्रम के तौर पर टैक्टिक्स, सेल्फ डिफेंस, गिरफ्तारी की प्रक्रिया, मानवाधिकार, महिला एस्कॉर्ट की व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

सोमवार को डीजीपी ने जारी किए थे निर्देश

डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि वह इस बात का ध्यान रखें कि पीआरबी की सक्रियता में किसी तरह की कोई लापरवाही न होने पाए। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने पीआरबी में महिला सिपाही की तैनाती के निर्देश जारी किए थे।

वर्जन

महिलाओं को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था देने के उद्देश्य से यह स्कीम शुरू की जा रही है 112 कॉल पर महिला पुलिस को बुला सकती हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पीआरबी पर प्रशिक्षण महिला का प्रयोग की नियुक्ति की जा रही है।





Conclusion:(संवाददाता प्रशांत मिश्रा 9026392526)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.