ETV Bharat / state

लखनऊ में 24 नवंबर से इन नए रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक-बसें, 3000 हजार यात्रियों का सफर होगा आसान

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज (Lucknow City Transport Services) लखनऊ में 24 नवंबर से नए रूट पर 10 नई अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) का संचालन शुरू कर रहा. 3000 यात्रियों को इससे मिलेगी बड़ी राहत. लोग सस्ते किराए पर एसी ई बसों का ले सकेंगे लाभ.

लखनऊ में 24 नवंबर से इन नए रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक-बसें
लखनऊ में 24 नवंबर से इन नए रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक-बसें
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 8:20 PM IST

लखनऊ : दो नवंबर से शहर के कई रूटों पर शुरू हुई अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) सेवा, अब अन्य रूटों पर भी पैर पसार रही हैं. बुधवार, यानी 24 नवंबर से शहर के विभिन्न मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. इससे शहरवासियों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी. खास बात यह है कि ये इलेक्ट्रिक बसें साधारण बसों के किराए में ही यात्रियों को यात्रा कराती हैं.

बुधवार से एक और नए रूट पर इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) के चलाने की तैयारी है. ये बसें दुबग्गा सिटी बस डिपो से चलेंगी. कई स्टॉपेज पर ठहरते हुए बस गोसाईगंज तक जाएंगी. दोनों मुख्य बस स्टॉप के बीच 42 किलोमीटर की दूरी के लिए मुशाफिरों को 49 रुपये किराए का भुगतान करना होगा.


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) बुधवार से दुबग्गा से गोसाईगंज के बीच 10 ई-बसों की सेवा शुरू करेगा. इसका रूट नंबर पीएमआई एक होगा. इस बस के संचालन से तकरीबन 3000 दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी. यात्री साधारण किराए पर वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. अभी तक चार रूटों पर 36 बसें संचालित हो रही हैं. इन बसों से 11,000 दैनिक यात्री रोजाना सफर कर रहे हैं. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि एसी इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) को लोग पंसद कर रहे हैं. दैनिक यात्रियों की मांग पर नए रूट पर 10 बसें प्रारंभ हो रही हैं.

ये है रूट चार्ट

बस नंबर पीएमआई 01 दुबग्गा सिटी बस डिपो से रवाना होकर अवध हॉस्पिटल, आलमबाग बस टर्मिनल, चारबाग बस स्टेशन, हजरतगंज चौराहा, 5 केडी चौराहा, कटाई पुल, दिलकुशा कॉलोनी, अर्जुनगंज, अहिमामऊ, आईटी सिटी होते हुए गोसाईंगंज थाने पहुंचेगी.

ये होगा किराया

  • अहिमामऊ व अर्जुनगंज से 21 रुपये.
  • हजरतगंज व चारबाग से 32 रुपये.
  • आलमबाग व अवध से 37 रुपये.
  • दुबग्गा डिपो से 49 रुपये.

इसे भी पढ़ें- एडीआर रिपोर्ट में खुलासा: 35% विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, सबसे ज्यादा बीजेपी के हैं विधायक

टिकैतगंज के लिए 30 नवंबर तक शुरू होंगी बसें

सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पीके बोस ने बताया कि अगामी 30 नवंबर तक दुबग्गा से अवध हॉस्पिटल, आलमबाग बस टर्मिनल, चारबाग बस स्टेशन, हजरतगंज, सिकंदरबाग, 1090 चौराहा, पॉलिटेक्निक, मुंशी पुलिया, टेढ़ी पुलिया, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, कुर्सी रोड, टिकैतगंज तक 10 इलेक्ट्रिक बसें (Electric Bus) शुरू करने की तैयारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : दो नवंबर से शहर के कई रूटों पर शुरू हुई अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) सेवा, अब अन्य रूटों पर भी पैर पसार रही हैं. बुधवार, यानी 24 नवंबर से शहर के विभिन्न मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. इससे शहरवासियों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी. खास बात यह है कि ये इलेक्ट्रिक बसें साधारण बसों के किराए में ही यात्रियों को यात्रा कराती हैं.

बुधवार से एक और नए रूट पर इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) के चलाने की तैयारी है. ये बसें दुबग्गा सिटी बस डिपो से चलेंगी. कई स्टॉपेज पर ठहरते हुए बस गोसाईगंज तक जाएंगी. दोनों मुख्य बस स्टॉप के बीच 42 किलोमीटर की दूरी के लिए मुशाफिरों को 49 रुपये किराए का भुगतान करना होगा.


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) बुधवार से दुबग्गा से गोसाईगंज के बीच 10 ई-बसों की सेवा शुरू करेगा. इसका रूट नंबर पीएमआई एक होगा. इस बस के संचालन से तकरीबन 3000 दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी. यात्री साधारण किराए पर वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. अभी तक चार रूटों पर 36 बसें संचालित हो रही हैं. इन बसों से 11,000 दैनिक यात्री रोजाना सफर कर रहे हैं. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि एसी इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) को लोग पंसद कर रहे हैं. दैनिक यात्रियों की मांग पर नए रूट पर 10 बसें प्रारंभ हो रही हैं.

ये है रूट चार्ट

बस नंबर पीएमआई 01 दुबग्गा सिटी बस डिपो से रवाना होकर अवध हॉस्पिटल, आलमबाग बस टर्मिनल, चारबाग बस स्टेशन, हजरतगंज चौराहा, 5 केडी चौराहा, कटाई पुल, दिलकुशा कॉलोनी, अर्जुनगंज, अहिमामऊ, आईटी सिटी होते हुए गोसाईंगंज थाने पहुंचेगी.

ये होगा किराया

  • अहिमामऊ व अर्जुनगंज से 21 रुपये.
  • हजरतगंज व चारबाग से 32 रुपये.
  • आलमबाग व अवध से 37 रुपये.
  • दुबग्गा डिपो से 49 रुपये.

इसे भी पढ़ें- एडीआर रिपोर्ट में खुलासा: 35% विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, सबसे ज्यादा बीजेपी के हैं विधायक

टिकैतगंज के लिए 30 नवंबर तक शुरू होंगी बसें

सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पीके बोस ने बताया कि अगामी 30 नवंबर तक दुबग्गा से अवध हॉस्पिटल, आलमबाग बस टर्मिनल, चारबाग बस स्टेशन, हजरतगंज, सिकंदरबाग, 1090 चौराहा, पॉलिटेक्निक, मुंशी पुलिया, टेढ़ी पुलिया, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, कुर्सी रोड, टिकैतगंज तक 10 इलेक्ट्रिक बसें (Electric Bus) शुरू करने की तैयारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.