लखनऊ: जिले के नगराम क्षेत्र के असलम नगर गांव में 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. वहीं विधायक ने एक ओवर का मैच खेलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर तीन चौके लगाए.
नगराम क्षेत्र के असलम नगर गांव के रहने वाली युवा खिलाड़ी गुलशन रावत और कुलदीप रावत के सौजन्य से असलम नगर गांव में वीसी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ किया. 1 जनवरी को हुए मैच के शुभारंभ में पहले दिन रहमत नगर और बेडारू के मध्य उद्घाटन मैच खेला गया, जिसमें बेडारु की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. उद्घाटन मैच रहमत नगर लखनऊ और बेडारू रायबरेली के मध्य कांटे का मैच खेला गया, जिसमें बल्लेबाजी करने उतरी रहमत नगर लखनऊ की टीम ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर प्रतिद्वंदी टीम को 168 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं 168 रनों का मुकाबला करने उतरी बेडारू रायबरेली की टीम मात्र 87 रनों में ऑल आउट होकर ढेर हो गई. विजेता टीम में फुरकान मैन ऑफ द मैच रहे. फुरकान ने तीन विकेट लेकर बीस गेंदों में 52 रन बनाए. क्रिकेट मैच के दौरान वीसी चैलेंजर के चेयरमैन राम गणेश और विजय मिश्रा के साथ असलम नगर पंचायत के प्रधान मोतीलाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.