ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 4 लाख इकाइयों को 10 करोड़ के ऋण स्वीकृत: नवनीत सहगल

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 6:12 PM IST

लोक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में 4.33 लाख इकाइयों को आत्मनिर्भर पैकेज के अंतर्गत 10.536 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत कर वितरित किये गये हैं.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल.

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को लोक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश में आर्थिक-औद्योगिक गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लघु, सूक्ष्म, मध्यम एवं वृहद श्रेणी की 8.18 लाख इकाइयां क्रियाशील हैं, जिसमें 51.78 लाख श्रमिक कार्यरत हैं.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि आत्मनिर्भर यूपी रोजगार और स्वरोजगार सृजन अभियान में 14 मई से अब तक 4.18 लाख नई एमएसएमई इकाइयों को 14.59 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 4.33 लाख इकाइयों को आत्मनिर्भर पैकेज के अंतर्गत 10.536 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत कर वितरित किये गये हैं.

अपर मुख्य सचिव सूचना सहगल ने बताया कि प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2020-21 में आई बाढ़ से लगभग 8.84 लाख आबादी प्रभावित हुई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कृषि क्षति का आंकलन जनपदों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जनपदों से प्राप्त प्राथमिक आंकलन के अनुसार लगभग 92,000 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल बाढ़ से प्रभावित हुआ है.

अपर मुख्य सचिव सूचना सहगल ने बताया कि इसी क्रम में जनपद बहराइच, अयोध्या, आजमगढ़, देवरिया, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, फर्रुखाबाद, गोरखपुर, मऊ, गोण्डा और बलरामपुर के प्रभावित कृषकों को कृषि निवेश अनुदान वितरित किये जाने हेतु 104.32 करोड़ रुपये की धनराशि अग्रिम के रूप में आवंटित की गई है. साथ ही जिलाधिकारी को निर्देश दिये गए हैं कि प्रत्येक अवस्था में 15 अक्टूबर तक प्रभावित किसानों को गाटावर सर्वे कराकर धनराशि वितरित की जाए.

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को लोक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश में आर्थिक-औद्योगिक गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लघु, सूक्ष्म, मध्यम एवं वृहद श्रेणी की 8.18 लाख इकाइयां क्रियाशील हैं, जिसमें 51.78 लाख श्रमिक कार्यरत हैं.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि आत्मनिर्भर यूपी रोजगार और स्वरोजगार सृजन अभियान में 14 मई से अब तक 4.18 लाख नई एमएसएमई इकाइयों को 14.59 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 4.33 लाख इकाइयों को आत्मनिर्भर पैकेज के अंतर्गत 10.536 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत कर वितरित किये गये हैं.

अपर मुख्य सचिव सूचना सहगल ने बताया कि प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2020-21 में आई बाढ़ से लगभग 8.84 लाख आबादी प्रभावित हुई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कृषि क्षति का आंकलन जनपदों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जनपदों से प्राप्त प्राथमिक आंकलन के अनुसार लगभग 92,000 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल बाढ़ से प्रभावित हुआ है.

अपर मुख्य सचिव सूचना सहगल ने बताया कि इसी क्रम में जनपद बहराइच, अयोध्या, आजमगढ़, देवरिया, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, फर्रुखाबाद, गोरखपुर, मऊ, गोण्डा और बलरामपुर के प्रभावित कृषकों को कृषि निवेश अनुदान वितरित किये जाने हेतु 104.32 करोड़ रुपये की धनराशि अग्रिम के रूप में आवंटित की गई है. साथ ही जिलाधिकारी को निर्देश दिये गए हैं कि प्रत्येक अवस्था में 15 अक्टूबर तक प्रभावित किसानों को गाटावर सर्वे कराकर धनराशि वितरित की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.