- लखनऊ विश्वविद्यालय में भी अजय मिश्रा की कंपनी को हटाने की तैयारी, लगे यह आरोप
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीकॉम परीक्षाफल में गड़बड़ी का मामला हो या फिर तीन साल पहले जाली मार्कशीट और ब्लू चार्ट के मिलने का कांड, सभी में कंपनी को क्लीन चिट मिलती चली गई. विवि में परीक्षा और मार्कशीट से जुड़े कामों को करने वाली एक्सएलआईसीटी कंपनी पर कई बार उंगलियां उठीं. सूत्रों की मानें तो लविवि भी अजय मिश्रा की कंपनी (Ajay Mishra company in Lucknow University) को हटाने की तैयारी कर रहा है. - पुलिस का खुलासा, मृतक नाबालिग बेटी के साथ कर रहा था छेड़छाड़, पिटाई पर की आत्महत्या
राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनवारा गांव में बीते सोमवार को एक युवक का शव फंदे से लटकता (Police disclosed on death of youth) हुआ मिला था. मृतक प्रदीप सिंह के बेटे ने अपनी मां और मुंहबोले मामा पर पिता की हत्या का आरोप लगाया था. - यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले बसपा को झटका, 4 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी
यूपी में नगर निगम, नगर पालिका परिषद (Lalitpur municipal elections), नगर पंचायत के चुनाव के पहले ही बसपा के 4 पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी है. - निकाय चुनाव में भाजपा के लिए नगर निगम से बड़ी चुनौती नगर पालिका
भारतीय जनता पार्टी के लिए 2022 के निकाय चुनाव (civic elections 2022) में नगर निगम से ज्यादा बड़ी चुनौती नगर पालिका है. करीब 200 नगरपालिका क्षेत्रों में भाजपा 50 फ़ीसदी सीटें जीतकर अपना प्रभाव स्थापित करना चाहती है. उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 493 नगर पंचायत हैं जो राज्य के शहरी क्षेत्रों में आती हैं. - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं, जेल में बंद कैदियों और किन्नरों की शिक्षा के लिए भी मुक्त विश्वविद्यालय करे कार्य
प्रयागराज में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय की कुलपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधन में कहा कि विद्यालय कैदियों और किन्नरों के लिए भी कार्य करे. - भारत ने किया BMD इंटरसेप्टर एडी-1 मिसाइल के दूसरे चरण का सफल परीक्षण
भारत ने ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से दूसरे चरण की बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) इंटरसेप्टर एडी-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और एडी-1 के सफल उड़ान परीक्षण से जुड़ी अन्य टीमों को बधाई दी है. - रबी सत्र में फॉस्फेटिक, पोटाश उर्वरकों के लिए 51,875 करोड़ की सब्सिडी मंजूर
वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसानों को फॉस्फेटिक और पोटाश (Phosphatic And Potash) (पीएंडके) उर्वरकों के लिए 51,875 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. - डेनमार्क के साथ जल संसाधन विकास को लेकर समझौता ज्ञापन को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
डेनमार्क के साथ जल संसाधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए एमओयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. इस समझौते के तहत आर्थिक विकास, जल गुणवत्ता निगरानी और प्रबंधन के साथ ही सीवेज आदि को शामिल किया गया है. - भारत बनाम बांग्लादेश : ये रहे मैच के टर्निंग प्वाइंट्स, मैच में वापस आयी टीम इंडिया
टी 20 विश्व कप 2022 में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया है. रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत में तीन टर्निंग प्वाइंट रहे. - लखनऊ विश्वविद्यालय में भी अजय मिश्रा की कंपनी को हटाने की तैयारी, लगे यह आरोप
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीकॉम परीक्षाफल में गड़बड़ी का मामला हो या फिर तीन साल पहले जाली मार्कशीट और ब्लू चार्ट के मिलने का कांड, सभी में कंपनी को क्लीन चिट मिलती चली गई. विवि में परीक्षा और मार्कशीट से जुड़े कामों को करने वाली एक्सएलआईसीटी कंपनी पर कई बार उंगलियां उठीं. सूत्रों की मानें तो लविवि भी अजय मिश्रा की कंपनी (Ajay Mishra company in Lucknow University) को हटाने की तैयारी कर रहा है.
भारत ने किया BMD इंटरसेप्टर एडी-1 मिसाइल के दूसरे चरण का सफल परीक्षण, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - 10 big top news of UP
लखनऊ विश्वविद्यालय में भी अजय मिश्रा की कंपनी को हटाने की तैयारी, लगे यह आरोप...पुलिस का खुलासा, मृतक नाबालिग बेटी के साथ कर रहा था छेड़छाड़, पिटाई पर की आत्महत्या...यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले बसपा को झटका, 4 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी... पढ़ें 10 बड़ी खबरें
top ten 7 pm
- लखनऊ विश्वविद्यालय में भी अजय मिश्रा की कंपनी को हटाने की तैयारी, लगे यह आरोप
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीकॉम परीक्षाफल में गड़बड़ी का मामला हो या फिर तीन साल पहले जाली मार्कशीट और ब्लू चार्ट के मिलने का कांड, सभी में कंपनी को क्लीन चिट मिलती चली गई. विवि में परीक्षा और मार्कशीट से जुड़े कामों को करने वाली एक्सएलआईसीटी कंपनी पर कई बार उंगलियां उठीं. सूत्रों की मानें तो लविवि भी अजय मिश्रा की कंपनी (Ajay Mishra company in Lucknow University) को हटाने की तैयारी कर रहा है. - पुलिस का खुलासा, मृतक नाबालिग बेटी के साथ कर रहा था छेड़छाड़, पिटाई पर की आत्महत्या
राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनवारा गांव में बीते सोमवार को एक युवक का शव फंदे से लटकता (Police disclosed on death of youth) हुआ मिला था. मृतक प्रदीप सिंह के बेटे ने अपनी मां और मुंहबोले मामा पर पिता की हत्या का आरोप लगाया था. - यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले बसपा को झटका, 4 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी
यूपी में नगर निगम, नगर पालिका परिषद (Lalitpur municipal elections), नगर पंचायत के चुनाव के पहले ही बसपा के 4 पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी है. - निकाय चुनाव में भाजपा के लिए नगर निगम से बड़ी चुनौती नगर पालिका
भारतीय जनता पार्टी के लिए 2022 के निकाय चुनाव (civic elections 2022) में नगर निगम से ज्यादा बड़ी चुनौती नगर पालिका है. करीब 200 नगरपालिका क्षेत्रों में भाजपा 50 फ़ीसदी सीटें जीतकर अपना प्रभाव स्थापित करना चाहती है. उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 493 नगर पंचायत हैं जो राज्य के शहरी क्षेत्रों में आती हैं. - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं, जेल में बंद कैदियों और किन्नरों की शिक्षा के लिए भी मुक्त विश्वविद्यालय करे कार्य
प्रयागराज में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय की कुलपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधन में कहा कि विद्यालय कैदियों और किन्नरों के लिए भी कार्य करे. - भारत ने किया BMD इंटरसेप्टर एडी-1 मिसाइल के दूसरे चरण का सफल परीक्षण
भारत ने ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से दूसरे चरण की बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) इंटरसेप्टर एडी-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और एडी-1 के सफल उड़ान परीक्षण से जुड़ी अन्य टीमों को बधाई दी है. - रबी सत्र में फॉस्फेटिक, पोटाश उर्वरकों के लिए 51,875 करोड़ की सब्सिडी मंजूर
वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसानों को फॉस्फेटिक और पोटाश (Phosphatic And Potash) (पीएंडके) उर्वरकों के लिए 51,875 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. - डेनमार्क के साथ जल संसाधन विकास को लेकर समझौता ज्ञापन को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
डेनमार्क के साथ जल संसाधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए एमओयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. इस समझौते के तहत आर्थिक विकास, जल गुणवत्ता निगरानी और प्रबंधन के साथ ही सीवेज आदि को शामिल किया गया है. - भारत बनाम बांग्लादेश : ये रहे मैच के टर्निंग प्वाइंट्स, मैच में वापस आयी टीम इंडिया
टी 20 विश्व कप 2022 में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया है. रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत में तीन टर्निंग प्वाइंट रहे. - लखनऊ विश्वविद्यालय में भी अजय मिश्रा की कंपनी को हटाने की तैयारी, लगे यह आरोप
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीकॉम परीक्षाफल में गड़बड़ी का मामला हो या फिर तीन साल पहले जाली मार्कशीट और ब्लू चार्ट के मिलने का कांड, सभी में कंपनी को क्लीन चिट मिलती चली गई. विवि में परीक्षा और मार्कशीट से जुड़े कामों को करने वाली एक्सएलआईसीटी कंपनी पर कई बार उंगलियां उठीं. सूत्रों की मानें तो लविवि भी अजय मिश्रा की कंपनी (Ajay Mishra company in Lucknow University) को हटाने की तैयारी कर रहा है.