लखनऊ: यूपी में कोरोना के इलाज में आवश्यक रेमेडीसिविर इंजेक्शन का संकट चल रहा है. ऐसे में गंभीर मरीज को समय पर दवा नहीं मिल पा रही है. सरकार ने 1 लाख डोज का ऑर्डर भेजा है. अपर मुख्य सचिव का कहना है कि इसके अलावा इंजेक्शन व ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर सरकार सख्त है. इस दिशा में पुलिस और ड्रग टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है.
जल्द लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक सरकार ने रेमेडिसिविर की एक लाख डोज का ऑर्डर भेजा है. इसमें 20 हजार के करीब वायल की दो-तीन दिन में आपूर्ति प्रदेश में शुरु हो जाएगी. इसके अलावा इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर सरकार सख्त है. इस दिशा में पुलिस और ड्रग टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है. इसमें लिप्त पाए गए लोगों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. राज्य में मेडिकल गैस की उपलब्धता के लिए 10 ऑक्सीजन प्लांट जल्द लगाए जाएंगे. यह हवा से ऑक्सीजन को जनरेट करेंगे. वहीं औद्योगिक उपयोग में लाई जा रही ऑक्सीजन पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. प्राथमिकता के आधार पर मेडिकल क्षेत्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी. केंद्र सरकार ने भी यूपी के लिए मेडिकल गैस का कोटा बढ़ा दिया है.
24 घन्टे में शुरू करें बलरामपुर-केजीएमयू में भर्ती
प्रमुख सचिव सूचना ने कहा कि बलरामपुर अस्पताल में 700 बेड हैं. इनमें से 300 बेड पर कोविड मरीजों की भर्ती शुरू हो गई है. वहीं केजीएमयू में 4000 बेड हैं. इनमें अभी 500 बेड पर कोविड मरीजों की भर्ती हो रही है. दोनों अस्पतालों को 24 घंटे में पूरी तरह कोविड-अस्पताल में तब्दील करने के निर्देश दिए गए हैं. इन सभी बेडों पर कोरोना मरीजों की भर्ती की व्यवस्था की जाएगी. ऐसे में गंभीर मरीजों को काफी राहत मिलेगी.