लखनऊ: कोरोना वायरस के दौर में भी बीजेपी उत्तर प्रदेश में संगठन के कामकाज और राजनीतिक गतिविधियों को पूरी सक्रियता से जारी रखती नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल सिर्फ ट्विटर पर ही सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार वर्चुअल जनसंवाद के माध्यम से लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है.
दरअसल, बीजेपी ने कोरोना काल में डिजिटल तकनीक को हथियार बना रखा है. इसके माध्यम से बीजेपी ने अभी तक देश भर में छोटे-बड़े 600 वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए हैं. इसमें खास बात यह रही कि यूपी में अलग-अलग क्षेत्रों में हुई बीजेपी की तीन बड़ी वर्चुअल जनसंवाद रैलियों में तकरीबन सवा करोड़ लोग जुड़े थे. जहां बीजेपी ने मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई. इन तीनों रैलियों के दौरान तकरीबन सवा करोड़ लोग लाइव बीजेपी के साथ जुड़े थे. बीजेपी की इन 3 रैली को 2 करोड़ से अधिक लाइक और शेयर मिले.
सपा-बसपा ट्विटर पर रही तो कांग्रेस सड़क पर भी उतरी
उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में जहां विपक्षी दल पूरी तरह से ट्विटर पर नजर आए. वहीं बीजेपी ने वर्चुअल रैली के माध्यम से लोगों से जनसंवाद किया. हालांकि इस बीच कांग्रेस पार्टी ने सड़कों पर उतरकर योगी सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
बीजेपी प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरा होने पर 1 जून से लेकर 27 जून तक बीजेपी ने 600 छोटी-बड़ी वर्चुअल जनसंवाद रैली आयोजित कीं. यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में संपन्न हुए, जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों ने जुड़ने का काम किया. इस दौरान प्रदेश में 3 बड़ी रैलियों में तकरीबन सवा करोड़ लोग मोबाइल ऐप के माध्यम से जुड़े.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ में शीला कौल का बंगला होगा प्रियंका गांधी का नया ठिकाना !