ललितपुरः कोतवाली अंतर्गत नेहरू नगर मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक सिरफिरे आशिक ने एक छात्रा के घर में घुसकर त्रिशूल से हमला कर दिया. इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. जब छात्रा शोर मचाया तो दूसरे कमरे में बैठे परिजन भाग कर आए. जब तक परिजन आरोपी युवक पकड़ते आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं परिजनों ने छात्रा को घायल अवस्था में जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिरफिरे युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
प्रथम दृष्ट्या जो जानकारी प्राप्त हुई है कि लड़की इसी के पड़ोस में रहने वाला लड़का है मोंटू, जो भोपाल में रहता है. वहीं नौकरी करता है, दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था और किसी बात को लेकर दोनों में आपसी में मनमुटाव हो गया था. युवक के पास लड़की की कुछ फोटो थी. जिसको लेकर वह ब्लैकमेल कर रहा था और ज्वारे के पास से त्रिशूल उठाकर उससे लड़की को मार दिया. जिससे लड़की को गंभीर चोटें आई हैं.लड़की जिला अस्पताल में भर्ती है और मुकदमा लिख गया है.
-राजा सिंह, सीओ, सिटी