ETV Bharat / state

ललितपुरः बेतवा नदी उफान पर, राजघाट बांध से छोड़ा जा रहा साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी - lalitpur dam news

ललितपुर जिले और उसके पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी उफान पर है. ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध का जलस्तर बढ़ने के चलते बांध के गेटों को खोलकर साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

ललितपुर का राजघाट बांध.
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 6:54 PM IST

ललितपुरः जिले में भारी बारिश के चलते बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध के पूरे 16 गेट खोल दिए गए हैं. जिसमें से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते राजघाट बांध पूरा भर गया है.

राजघाट बांध से छोड़ा जा रहा पानी.

राजघाट बांध की कुल क्षमता 371.90 मीटर है जिसमें से 370 मीटर पानी भर चुका है. बांध के ओवरफ्लो होने की स्थिति बन रही थी, जिस कारण से राजघाट बांध के गेटों को खोलकर पानी निकासी की जा रही है. साथ ही जिले में बने गोविंद सागर बांध, जामनी बांध, सजनम बांध के गेट भी खोल दिये गए हैं. अभी कोई भी नुकसान की बात सामने नहीं आई है.

डीएम मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि ललितपुर जिले के किनारे से बेतवा नदी बड़ी एरिया से होकर गुजरती है. जिले में बेतवा नदी पर राजघाट और माताटीला दो बड़े डैम हैं. बेतवा नदी का बड़ा भाग भोपाल से लेकर ललितपुर तक आता है और उस एरिया में भारी बारिश हुई है.

इसे भी पढ़ेंः-ललितपुर: प्रेरणा एप को लेकर विधायक और पत्नी आमने-सामने

बेतवा नदी में पानी बहुत है इसलिए राजघाट बांध से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से चंदेरी का रास्ता डूब चुका है लेकिन अभी तक आबादी क्षेत्र प्रभावित नहीं हुई है. जहां तक जनपद की बात है तो जिले में ज्यादा बारिश नहीं हुई है, पिछले साल से 200 मिमी. कम बारिश हुई है.

ललितपुरः जिले में भारी बारिश के चलते बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध के पूरे 16 गेट खोल दिए गए हैं. जिसमें से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते राजघाट बांध पूरा भर गया है.

राजघाट बांध से छोड़ा जा रहा पानी.

राजघाट बांध की कुल क्षमता 371.90 मीटर है जिसमें से 370 मीटर पानी भर चुका है. बांध के ओवरफ्लो होने की स्थिति बन रही थी, जिस कारण से राजघाट बांध के गेटों को खोलकर पानी निकासी की जा रही है. साथ ही जिले में बने गोविंद सागर बांध, जामनी बांध, सजनम बांध के गेट भी खोल दिये गए हैं. अभी कोई भी नुकसान की बात सामने नहीं आई है.

डीएम मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि ललितपुर जिले के किनारे से बेतवा नदी बड़ी एरिया से होकर गुजरती है. जिले में बेतवा नदी पर राजघाट और माताटीला दो बड़े डैम हैं. बेतवा नदी का बड़ा भाग भोपाल से लेकर ललितपुर तक आता है और उस एरिया में भारी बारिश हुई है.

इसे भी पढ़ेंः-ललितपुर: प्रेरणा एप को लेकर विधायक और पत्नी आमने-सामने

बेतवा नदी में पानी बहुत है इसलिए राजघाट बांध से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से चंदेरी का रास्ता डूब चुका है लेकिन अभी तक आबादी क्षेत्र प्रभावित नहीं हुई है. जहां तक जनपद की बात है तो जिले में ज्यादा बारिश नहीं हुई है, पिछले साल से 200 मिमी. कम बारिश हुई है.

Intro:एंकर-ललितपुर जिले में व पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के आस पास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी उफान पर है जिसके चलते ललितपुर जिले में वेतवा नदी पर बने राजघाट बांध का जल स्तर बढ़ने के चलते बांध के गेटों को खोलकर साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है इसके साथ ही जिले में बने गोविंद सागर बांध,जामनी बांध,सजनम बांध में भी जलस्तर बढ़ने के चलते गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है.


Body:वीओ-बताते चलें ललितपुर जिले में इस बरसात के मौसम में बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध के पूरे 16 गेट खोल दिए गए हैं,जिसमें साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है वही बता दें कि मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में व ललितपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते राजघाट बांध पूरा भर गया है.राजघाट बांध की कुल क्षमता 371.90 मीटर है जिसमें से 370 मीटर पानी भर चुका है बांध के ओवरफ्लो होने की स्थिति बन रही थी जिस कारण से राजघाट बांध के गेटों को खोलकर पानी निकासी की जा रही है.साथ जिले में बने गोविंद सागर बांध,जामनी बांध,सजनम बांध के गेट भी खोल दिये गए है लेकिन अभी कोई भी नुकसान की बात सामने नही आई है और प्रशासन लगातार नजर बनाए रखें है।

बाइट-वही जिलाधिकारी ने बताया कि ललितपुर जिले से वेतवा नदी का एक बड़ा एरिया किनारे से होकर गुजरती है और उस दो बड़े बड़े डैम है राजघाट और माताटीला.चूँकि वेतवा बड़ी नदी है और इसका बड़ा भाग भोपाल से लेकर विदिशा यहाँ तक आता है और उस एरिये में बहुत बारिश हुई है.इससे वेतवा नदी में पानी बहुत है इसलिए राजघाट बांध से साढ़े 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ रहे हैं और जिसकी वजह से चंदेरी का रास्ता डूब चुका है और इतना ही पानी माताटीला बांध से छोड़ा जा रहा है ऐसे में कोई आबादी प्रभावित नही हुई है जहाँ तक जनपद की स्थिति है तो जनपद में ज्यादा बारिश नही हुई है और पिछले साल से 200 मिमी कम बारिश हुई है औऱ जनपद में जो छोटे छोटे डैम में है उनमें पानी आ रहा है और पानी जब ज्यादा हो जाता है तो छोड़ना पड़ता है जिसमे गोविंद सागर डैम के गेट खुले हुए है और छोटे छोटे डैमो से भी पानी निकाला जा रहा है

बाइट-जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह


Conclusion:नोट-इस खबर से संबंधित बाइट विसुअल wrap से up_lal_02_water on the rise_vis bite_7203547 स्लग के साथ भेज दिए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.