ललितपुर : जल संस्थान अधिकारी बिना वेतन काम करने को मजबूर हैं. पिछले 4-5 माह से वेतन न मिलने के कारण जल संस्थान की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती नजर आ रही है. अधिकारियों का कहना है कि जल संस्थान का तमाम सरकारी विभागों को मिलाकर लगभग 10 करोड़ 73 लाख रुपये बकाया है.
क्या है पूरा मामला :
- ललितपुर में पेय जलपूर्ति करने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है.
- वेतन न मिलने के चलते अधिकारियों को हो रही है दिक्कत.
- अधिकारियों का कहना है कि जल संस्थान का तमाम सरकारी विभागों को मिलाकर लगभग 10 करोड़ 73 लाख रुपये बकाया है.
- अधिकारियों ने बताया कि 2016 से कोई भी अनुरक्षण संबंधी पैसा भी नहीं मिला है.
- 190 कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर लगे हुए हैं. उनको विगत एक साल से पैसे नही मिलने के कारण काम नही कर हैं.
- इस वजह से शहर में खराब पड़े हैण्डपम्प और सप्लाई की लाइन भी ठीक नहीं हो पा रही है.
जल संस्थान अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि जल संस्थान की सूची के आधार पर पुलिस विभाग पर 2,30,000 रुपये, वन विभाग पर 7,00000 रुपये, जिला चिकित्सालय पर 9,00000 रुपये, PWD विभाग पर 3,63,000 रुपये, कृषि मंडी पर 12,55,000 रुपये, GGIC कॉलेज पर 3,29,000 रुपये, जिला पंचायत पर 7,74,000 रुपये, महिला चिकित्सालय पर 1,20,000 रुपये और नगर पालिका पर 2,84,000 रुपये बकाया है.