ललितपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती शनिवार को ललितपुर पहुंची. यहां पर मॉब लिंचिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग हिन्दू और मुसलमानों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश करते हैं और सबसे बड़ी मॉब लिंचिंग तो कांग्रेस के शासनकाल में हुई है.
- सबसे बड़ी मॉब लिंचिंग यदि भारत हुई है तो वो 1984 का दंगा है.
- इससे बड़ी इससे बड़ी मॉब लिचिंग क्या हो सकती है, जहां 10 हज़ार लोग आपने एक रात में भून डाले.
- इस मामले में नेताओं को सजा हो रही है और वे जेल जा रहे हैं.
- सबसे बड़ी मॉब लिंचिंग कांग्रेस के जमाने में ही हुई.
- एक आजादी के समय और दूसरा 1984 में.
- अल्पसंख्यकों के साथ सबसे बड़ा भेदभाव यदि कभी हुआ है तो इमरजेंसी में हुआ है.
- लाखों मुसलमानों को बधिया कर दिया गया था.