ललितपुरः जिले में दो नाबालिग बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंट गांव की है, जहां 11 वर्षीय शुभि और 16 वर्षीय नैंसी अपनी सहेलियों के साथ तालाब पर नवरात्र का उद्यापन करने गईं थी. इसी दौरान दोनो बच्चियां तालाब में डूब गईं. घटना की जानकारी पर मृतक की सहेलियों ने आनन-फानन में इसकी सूचना गांव के लोगों को दी.
बच्चियों के तालाब में डूबने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों को तालाब से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के डॉक्टर आकाश खैरा ने बताया कि दो बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था, जिनकी मौत हो चुकी है.
बच्चियों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीण रामदास ने बताया कि नवरात्र के नौवें दिन लड़कियां तालाब पर पूजा करने के लिए जातीं है और फिर वे तालाब में नहातीं हैं. इसी उद्देश्य से लगभग 25-30 लड़कियां तालाब पर गईं थी. वहीं तालाब में नहाते समय दो बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई.
इसे पढ़ें- बदायूं : 5 युवकों को लग्जरी कार ने रौंदा, 3 की मौत