ETV Bharat / state

Lalitpur News: बच्चों के दो गुटों में खूब चले जूते और चप्पल, वीडियो वायरल - students beat each other with slippers

ललितपुर के इंटर कॉलेज को दो गुटों में विवाद हो गया. जिसमें दोनों गुटों में जमकर खूब जूते चप्पल चले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:31 PM IST

वायरल वीडियो

ललितपुर: ग्राम बांसी में शनिवार को इंटर मीडिएट कॉलेज बांसी के छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. दोनों गुटों को छात्रों ने एक-दूसरें पर जमकर जूते और चप्पल चलाए. छात्रों के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने थाने में शिकायत पत्र दिया है. लेकिन अभी तक छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

इण्टरमीडिएट कॉलेज बांसी के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने बताया कि आपसी बात के कारण बच्चों के दो गुटों में विवाद हो गया था. जिसको लेकर परिजनों को सूचना दे दी गई है. अनुशासनहीनता में दोषी बच्चों पर कार्रवाई की जाएगी और पुलिस को शिकायती पत्र भी दे दिया गया है. विद्यालय के सामने बनी दुकान के मालिक प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि यहां तो आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है. हर रोज बच्चों में झगड़ा होता है. यह कोई पहली घटना नहीं है. इस विद्यालय में अनुशासन शून्य हो चुका है. स्कूल प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान ही नहीं देता है. कुछ दिनों पहले विद्यालय के एक कर्मचारी के साथ भी छात्रों ने अभद्रता की थी.

अभिभावक ने शैलेन्द्र चौबे बताया कि मेरा बच्चा भी इसी विद्यायल में पढ़ता है. विद्यालय में कोई भी शिक्षक समय पर पढ़ाने नहीं आता है. लेकिन पास में कोई दूसरा विद्यालय न होने के कारण इसी में बच्चों को पढ़ने के लिए भेजना पड़ता है. थाना चौकी बांसी के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार को इंटर मीडिएट कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में हुई लड़ाई के मामले में एक शिकायती पत्र आया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढे़ं:ललितपुर जिला कारागार में बंदी ने की आत्महत्या, पाली गैंगरेप कांड में था आरोपी

वायरल वीडियो

ललितपुर: ग्राम बांसी में शनिवार को इंटर मीडिएट कॉलेज बांसी के छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. दोनों गुटों को छात्रों ने एक-दूसरें पर जमकर जूते और चप्पल चलाए. छात्रों के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने थाने में शिकायत पत्र दिया है. लेकिन अभी तक छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

इण्टरमीडिएट कॉलेज बांसी के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने बताया कि आपसी बात के कारण बच्चों के दो गुटों में विवाद हो गया था. जिसको लेकर परिजनों को सूचना दे दी गई है. अनुशासनहीनता में दोषी बच्चों पर कार्रवाई की जाएगी और पुलिस को शिकायती पत्र भी दे दिया गया है. विद्यालय के सामने बनी दुकान के मालिक प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि यहां तो आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है. हर रोज बच्चों में झगड़ा होता है. यह कोई पहली घटना नहीं है. इस विद्यालय में अनुशासन शून्य हो चुका है. स्कूल प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान ही नहीं देता है. कुछ दिनों पहले विद्यालय के एक कर्मचारी के साथ भी छात्रों ने अभद्रता की थी.

अभिभावक ने शैलेन्द्र चौबे बताया कि मेरा बच्चा भी इसी विद्यायल में पढ़ता है. विद्यालय में कोई भी शिक्षक समय पर पढ़ाने नहीं आता है. लेकिन पास में कोई दूसरा विद्यालय न होने के कारण इसी में बच्चों को पढ़ने के लिए भेजना पड़ता है. थाना चौकी बांसी के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार को इंटर मीडिएट कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में हुई लड़ाई के मामले में एक शिकायती पत्र आया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढे़ं:ललितपुर जिला कारागार में बंदी ने की आत्महत्या, पाली गैंगरेप कांड में था आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.