ललितपुर: जिले में ट्रेन से कटकर दो दर्जन से अधिक गोवंशों की मौत हो गई. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के दैलवारा रेलवे ट्रैक की है. यहां पर दो अलग-अलग ट्रेनों की चपेट में आने से करीब दो दर्जन से अधिक गोवंशों की मौत हो गई है. वहीं प्रशासन पर आरोप है कि जब घटना की जानकारी प्रशासन को मिली तो तत्काल मौके से पालिका के वाहन द्वारा मृत गोवंशों को उठवाकर बिना पोस्टमार्टम के ही दफना दिया गया.
जानें कैसे हुआ हादसा-
- ललितपुर जिले में अन्ना जानवरों से आम जनता से लेकर किसान तक काफी परेशान हैं.
- अन्ना जानवर किसानों की फसल को नष्ट कर देते हैं.
- सड़क पर आम जनता को अन्ना जानवरों की वजह से हादसों का शिकार होना पड़ रहा है.
- जिले में बनी गोशालाएं भी अन्ना जानवरों को रोकने और उनकी व्यवस्था करने में नाकाम साबित हो रही हैं.
- इसी के चलते लोगों को अन्ना जानवरों को एक गांव से दूसरे गांव खदेड़ना पड़ता है.
- वहीं अन्ना जानवर दैलवार रेलवे के पास हादसे का शिकार हो गए.
- करीब दो दर्जन अन्ना जानवरों को ट्रेन की चपेट में आने से अपनी जान गवानी पड़ी.
प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार जिलाधिकारी के अथक प्रयास से जिले में कई गोशालाएं खोली गई हैं. साथ ही गोवंशों की सुरक्षा को लेकर लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं, लेकिन हाल ही में दो दर्जन से अधिक गोवंशों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. इस हादसे को दबाने की कोशिश की गई है.
-अजय तोमर, स्थानीय निवासीसदर तहसील के दैलवारा रेलवे क्रासिंग के पास कुछ चरवाहे जानवर चरा रहे थे और जानवर इस पार से उस पार जा रहे थे. उसी बीच ट्रेन आ गई और 10-12 जानवरों की मौत की सूचना मिली. मृत जानवरों का पोस्टमार्टम कराया गया है.
-अनिल मिश्रा ,एडीएम