ललितपुर: जिले में दो दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश के कारण नदी, नाले सब उफान पर आ गए हैं. वहीं रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर लोगों का आवागमन तेजी से हो रहा है, ऐसे में बारिश उनके लिए बाधा बन चुकी है.
तेज बारिश से आवागमन ठप-
- मध्यप्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों और ललितपुर जिले में दो दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है.
- तेज बारिश के कारण बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध और माताटीला बांध में तेजी से पानी आ रहा है.
- जिसके चलते नदी,नाले एक बार फिर उफान पर आ गए हैं.
- रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर लोगों का आवागमन तेजी से हो रहा है, ऐसे में बारिश उनके लिए बाधा बन रही है.
गांवों का संपर्क टूटा, नहीं बंधी राखी-
- तेज बारिश के कारण ललितपुर मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क टूट गया है.
- पुल पर पानी बढ़ने से वाहनों का आवागमन रुक गया है.
- आवागमन ठप होने से कई बहनें अपने भाईयों को रक्षाबंधन पर राखी बांधने नहीं जा पाई.
- नदी के उफान पर आने से 35 गांव का सड़क संपर्क टूट गया, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- ललितपुर: माताटीला बांध का बढ़ा जलस्तर, 23 में से 20 गेट खोलकर 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा
12 साल बाद अपने भाई को राखी बांधने के लिए आई थी, लेकिन यहाँ पुल पर पानी आने के कारण बस नहीं निकल पा रही है.
दीप्ति