ललितपुर: जनपद में महरौनी मार्ग पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट देर रात एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया. पांच लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उपचार के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो टैक्सी में सवार लोग महरौनी कोतवाली के गांव सिंगापुर में ग्राम प्रधान के परिवार में किसी की तेरहवी में खाना बनाने के बाद लौट रहे थे. इस दौरान दो महिलाएं अचानक जानवरों को दौड़ा कर सड़क पर ले आई. गाय को बचाने के चक्कर में टैक्सी का संतुलन बिगड़ गया और टैक्सी पेड़ से टकरा गई. टैक्सी में सवार 30 वर्षीय जेल चौराहा निवासी लल्लू कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की रात्रि की घटना है. सवारियों से भरी टैक्सी असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 2 महिलाओं की उपचार के दौरान मौत हो गई. उपचार के दौरान जिन महिलाओं की मौत हुई उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. इसमें आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है