ETV Bharat / state

ललितपुर में जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में तहसील मड़ावरा फिसड्डी, डीएम ने जतायी नाराजगी - ललितपुर का समाचार

ललितपुर में जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में तहसील मड़ावरा फिसड्डी साबित हुआ है. जिस पर डीएम ने नाराजगी जतायी है.

जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में तहसील मड़ावरा फिसड्डी
जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में तहसील मड़ावरा फिसड्डी
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 10:49 PM IST

ललितपुरः जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. जिसमें सर्वप्रथम सीएमओ ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई. जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत 20 जून 2021 तक कुल 4,116 प्रसव किये गये थे. जिसके सापेक्ष 20 जून 2021 तक कुल 2,512 लाभार्थियों का भुगतान किया जा चुका है. जिससे लाभार्थियों का भुगतान का 61 प्रतिशत रहा.

बताया गया है कि जननी सुरक्षा योजना के तहत 21 मई 2021 से 20 जून 2021 तक 1,686 लाभार्थियों के सापेक्ष 1,141 लाभार्थियों को भुगतान कर दिया गया है और 545 लाभार्थी शेष हैं. इस तरह भुगतान की प्रगति 67.67 फीसदी है. मड़ावरा में भुगतान की स्थिति खराब होने पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने नाराजगी जताई. उन्होंने शीर्घ भुगतान के निर्देश दिये हैं. जननी सुरक्षा योजना एफआरयू के तहत जिले में दो एफआरयू क्रियाशील हैं, जहां सामान्य प्रसव के अतिरिक्त सिजेरियन प्रसवों की सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही जिले में 11 एल-2 इकाईयां एवं 93 मान्यता प्राप्त उपकेंद्र हैं. जिनमें संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध है. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ये भी निर्देश दिए हैं कि जब तक कोई प्रतिस्थानी ज्वाइन नहीं कर ले, किसी भी चिकित्सक को रिलीव न किया जाए.

इसे भी पढ़ें- भीख मांगने से कुछ नहीं मिलता, हक चाहिए तो करनी पड़ती है लड़ाई- चंद्रशेखर

तहसील मड़ावरा जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में फिसड्डी साबित हुआ, जिसपर डीएम ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ को निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस स्थिति को जल्द ही सुधारने को कहा है.

इसे भी पढ़ें- एक्ट्रेस में काबिलियत है तो नहीं होंगी कास्टिंग काउच का शिकार- स्मिता सिंह

ललितपुरः जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. जिसमें सर्वप्रथम सीएमओ ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई. जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत 20 जून 2021 तक कुल 4,116 प्रसव किये गये थे. जिसके सापेक्ष 20 जून 2021 तक कुल 2,512 लाभार्थियों का भुगतान किया जा चुका है. जिससे लाभार्थियों का भुगतान का 61 प्रतिशत रहा.

बताया गया है कि जननी सुरक्षा योजना के तहत 21 मई 2021 से 20 जून 2021 तक 1,686 लाभार्थियों के सापेक्ष 1,141 लाभार्थियों को भुगतान कर दिया गया है और 545 लाभार्थी शेष हैं. इस तरह भुगतान की प्रगति 67.67 फीसदी है. मड़ावरा में भुगतान की स्थिति खराब होने पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने नाराजगी जताई. उन्होंने शीर्घ भुगतान के निर्देश दिये हैं. जननी सुरक्षा योजना एफआरयू के तहत जिले में दो एफआरयू क्रियाशील हैं, जहां सामान्य प्रसव के अतिरिक्त सिजेरियन प्रसवों की सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही जिले में 11 एल-2 इकाईयां एवं 93 मान्यता प्राप्त उपकेंद्र हैं. जिनमें संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध है. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ये भी निर्देश दिए हैं कि जब तक कोई प्रतिस्थानी ज्वाइन नहीं कर ले, किसी भी चिकित्सक को रिलीव न किया जाए.

इसे भी पढ़ें- भीख मांगने से कुछ नहीं मिलता, हक चाहिए तो करनी पड़ती है लड़ाई- चंद्रशेखर

तहसील मड़ावरा जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में फिसड्डी साबित हुआ, जिसपर डीएम ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ को निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस स्थिति को जल्द ही सुधारने को कहा है.

इसे भी पढ़ें- एक्ट्रेस में काबिलियत है तो नहीं होंगी कास्टिंग काउच का शिकार- स्मिता सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.