ETV Bharat / state

ललितपुर: बुधवार से लॉकडाउन के प्रतिबंधों में मिलेगी ढील, खुलेंगी कई दुकानें - ललितपुर में लॉकडाउन

ललितपुर जनपद में कोरोना मरीज न मिलने के कारण इसे ग्रीन जोन में रखा गया है. जिसके बाद यहां प्रतिबंधों में ढील दी गई थी. वहीं दुकानों में लगने वाली भीड़ के बाद जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल के सदस्यों संग बैठक की.

जिलाधिकारी व व्यापार मंडल के सदस्यों की बैठक
जिलाधिकारी व व्यापार मंडल के सदस्यों की बैठक
author img

By

Published : May 6, 2020, 5:44 PM IST

ललितपुर: जनपद में अब तक कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाए जाने के चलते जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है. इसी के मद्देनजर लॉकडाउन के दूसरे चरण में जिलाधिकारी ने सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बुक्स (किताबों) की दुकान व दोपहर 1 से 4 बजे तक विद्युत उपकरण की दुकानें व खाद्यान सामाग्री की दुकानों को खोलने का आदेश दिया था. जो अभी भी पूर्व निर्धारित समयानुसार खोली जाएंगी.

जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल के सदस्यों संग की बैठक

विद्युत उपकरण व खाद्यान के अलावा अन्य दुकानों पर भीड़ के प्रबंधन हेतु जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद के व्यापार मण्डल के सदस्यों एवं प्रमुख व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि बुधवार से बाजार को इस प्रकार खोला जाए कि लोगों के बीच शारीरिक दूरी बनी रहे. जिससे जनपद में कोरोना के खतरे से प्रभावी बचाव किया जा सके.

etv bharta
जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल
बैठक में व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ गहन विचारविमर्श के उपरान्त सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एक दिन में बाजार में केवल एक साइड की दुकानें ही खोली जायेंगी और दूसरी साइड की दुकानें बंद रहेंगी. पुनः अगले दिन दूसरी साइड की दुकानें खुलेंगी और पहले साइड की दुकानें बंद रहेंगी. जनपद में दुकानें खोलने का समय प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक निर्धारित किया गया है. कोई भी दुकानदार यदि इसके अतिरिक्त समय तक दुकानें खोलता है या नियमों का उल्लंघन करता है तो उसपर महामारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बुधवार को दुकानें निम्न प्रकार खोली जायेंगी★घण्टाघर से शनीचरा चौराहा तक नगर पालिका आफिस साइड की दुकानें खुलेंगी. ★शनीचरा चौराहा से नदीपुरा तक मोहन मावा साइड की दुकानें खुलेगी.★नदीपुरा से नेहरुमहाविद्यालय तक कैलगुवां रोड के साइड की दुकानें खुलेंगी. ★लोहा पीतल मार्केट में शीलचन्द्र जैन, अनोरा वालों के साइड की दुकानें खुलेंगी. ★चूड़ी लाइन में ड्योडि़या जी वाले साइड की दुकानें खुलेंगी.★सर्राफा लाइन में डाकखाने वाले साइड की दुकानें खुलेंगी. ★महाकाली लाइन में तारा विमल साइड की दुकानें खुलेंगी.★सुभाष मार्केट वाली लाइन में हुण्डैत जी की साइड वाली दुकाने खुलेंगी. ★नझाई बाजार में विष्णु अग्रवाल साइड की दुकानें खुलेंगी.जूता-चप्पल लाइन में अरविन्द्र ऑप्टीकल साइड की दुकानें खुलेंगी. ★पुरानी तहसील से स्टेशन की तरफ जाने पर कम्पनी गार्डन, क्षेत्रपाल मंदिर, ललित पैलेस साइड की दुकानें खुलेंगी.★शनीचरा चौराहे से रामलीला मैदान की तरफ जैन वाटिका भोजनालय साइड की दुकानें खोली जाएंगी. ★तालाबपुरा तिराहे से तुवन मंदिर चौराहे तक सुम्मेरा तालाब साइड की दुकानें खोली जाएंगी.★जगदीश मंदिर में नवीन मेडिकल स्टोर साइड एवं ठीक सामने वाली दुकानें खोली जाएंगी.★वर्णी चौराहे से डेम रोड पर पंचायती राज ऑफिस साइड की दुकानें खुलेंगी. ★अभिलाषा पेट्रोलपंप से सदनशाह दरगाह से रेलवे क्रॉसिंग की ओर संजय मेडिकल एवं नवीन मेडिकल, दिवाकर हाउस साइड वाली दुकानें खोली जाएंगी.★स्टेशन रोड से देवगढ़ रोड की ओर उपाध्याय मेडिकल स्टोर साइड की दुकानें खोली जाएंगी. ★सदर कांटा से बयाना नाले की तरफ रानीबाग साइड की दुकानें खुलेंगी.★बयाना नाले से श्री मन्नू कोरी माननीय मंत्री जी के पेट्रोल पंप तक परिवार सिनेमा हॉल, मारुति शोरुम साइड की दुकानें खोली जाएंगी. ★इलाइट चौराहे से पिसनारी बाग की तरफ कब्रिस्तान साइड की दुकानें खोली जाएंगी. ★कैलगुवां रोड तिराहे से रजवारा की तरफ एम्ब्रोसिया कॉलोनी साइड की दुकानें खोली जाएंगी.गुरुवार को निम्न प्रकार खुलेंगी दुकानें★घण्टाघर से शनीचरा चौराहा तक जगदीश मंदिर साइड की दुकानें खुलेंगी.★शनीचरा चौराहा से नदीपुरा तक नीलकमल साइड की दुकानें खुलेंगी.★नदीपुरा से नेहरु महाविद्यालय तक गोविन्द नगर साइड की दुकानें खुलेंगी. ★लोहा पीतल मार्केट में मनमोहन जडि़या के साइड की दुकानें खुलेंगी. ★चूड़ी लाइन में महेन्द्र जैन सुनीता वाली साइड की दुकानें खुलेंगी.★सर्राफा लाइन में नूतन ज्वैलर्स साइड की दुकानें खुलेंगी. ★महाकाली लाइन में कामरा, आनंद भागनगर साइड की दुकानें खुलेंगी.★सुभाष मार्केट वाली लाइन में पीहर साड़ी साइड वाली दुकानें खुलेंगी. ★नझाई बाजार में राकेश बड़कुल, प्रेम मगौड़ी वाली साइड की दुकानें खुलेंगी.★जूता-चप्पल लाइन में मोहम्मद इकराम की दुकान साइड की दुकानें खुलेंगी. ★पुरानी तहसील से स्टेशन की तरफ जाने पर सदर कोतवाली, काफी हाउस वाली साइड की दुकानें खुलेंगी.★शनीचरा चौराहे से रामलीला मैदान की अटा मंदिर साइड की दुकानें खोली जाएंगी. ★तालाबपुरा तिराहे से तुवन मंदिर चौराहे तक एच0एम0 जैन मार्केट साइड की दुकानें खोली जाएंगी.★जगदीश मंदिर में सपना स्टोर साइड वाली दुकानें खोली जाएंगी.★वर्णी चौराहे से डेम रोड पर वर्णी इंटर कॉलेज साइड की दुकानें खुलेंगी. ★अभिलाषा पेट्रोल पंप से सदनशाह दरगाह से रेलवे क्रॉसिंग की ओर जिला अस्पताल, सदनशाह दरगाह साइड वाली दुकानें खोली जाएंगी.★स्टेशन रोड से देवगढ़ रोड की ओर कलारी साइड की दुकानें खोली जायेंगी. ★सदर कांटा से बयाना नाले की तरफ चौबे मार्केट साइड की दुकानें खुलेंगी.★बयाना नाले से श्री मन्नू कोरी माननीय मंत्री जी के पेट्रोल पंप तक गल्ला मण्डी साइड की दुकानें खोली जाएंगी. ★इलाइट चौराहे से पिसनारी बाग की तरफ पाण्डिया टेंट हाउस साइड की दुकानें खोली जाएंगी. ★कैलगुवां रोड तिराहे से रजवारा की तरफ एम्ब्रोसिया कॉलोनी के विपरीत साइड की दुकानें खोली जाएंगी.बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. बेग ने कहा कि उपरोक्त शिड्यूल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा उपर्युक्त समय एवं शिड्यूल के अलाव यदि कोई भी दुकानदार दुकानें खोले हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक ए.के. विजेता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक लवकुश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर गजल भारद्वाज, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय सहित व्यापार मण्डल के सदस्य एवं शहर के गणमान्य व्यापारीगण उपस्थित थे.

ललितपुर: जनपद में अब तक कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाए जाने के चलते जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है. इसी के मद्देनजर लॉकडाउन के दूसरे चरण में जिलाधिकारी ने सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बुक्स (किताबों) की दुकान व दोपहर 1 से 4 बजे तक विद्युत उपकरण की दुकानें व खाद्यान सामाग्री की दुकानों को खोलने का आदेश दिया था. जो अभी भी पूर्व निर्धारित समयानुसार खोली जाएंगी.

जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल के सदस्यों संग की बैठक

विद्युत उपकरण व खाद्यान के अलावा अन्य दुकानों पर भीड़ के प्रबंधन हेतु जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद के व्यापार मण्डल के सदस्यों एवं प्रमुख व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि बुधवार से बाजार को इस प्रकार खोला जाए कि लोगों के बीच शारीरिक दूरी बनी रहे. जिससे जनपद में कोरोना के खतरे से प्रभावी बचाव किया जा सके.

etv bharta
जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल
बैठक में व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ गहन विचारविमर्श के उपरान्त सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एक दिन में बाजार में केवल एक साइड की दुकानें ही खोली जायेंगी और दूसरी साइड की दुकानें बंद रहेंगी. पुनः अगले दिन दूसरी साइड की दुकानें खुलेंगी और पहले साइड की दुकानें बंद रहेंगी. जनपद में दुकानें खोलने का समय प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक निर्धारित किया गया है. कोई भी दुकानदार यदि इसके अतिरिक्त समय तक दुकानें खोलता है या नियमों का उल्लंघन करता है तो उसपर महामारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बुधवार को दुकानें निम्न प्रकार खोली जायेंगी★घण्टाघर से शनीचरा चौराहा तक नगर पालिका आफिस साइड की दुकानें खुलेंगी. ★शनीचरा चौराहा से नदीपुरा तक मोहन मावा साइड की दुकानें खुलेगी.★नदीपुरा से नेहरुमहाविद्यालय तक कैलगुवां रोड के साइड की दुकानें खुलेंगी. ★लोहा पीतल मार्केट में शीलचन्द्र जैन, अनोरा वालों के साइड की दुकानें खुलेंगी. ★चूड़ी लाइन में ड्योडि़या जी वाले साइड की दुकानें खुलेंगी.★सर्राफा लाइन में डाकखाने वाले साइड की दुकानें खुलेंगी. ★महाकाली लाइन में तारा विमल साइड की दुकानें खुलेंगी.★सुभाष मार्केट वाली लाइन में हुण्डैत जी की साइड वाली दुकाने खुलेंगी. ★नझाई बाजार में विष्णु अग्रवाल साइड की दुकानें खुलेंगी.जूता-चप्पल लाइन में अरविन्द्र ऑप्टीकल साइड की दुकानें खुलेंगी. ★पुरानी तहसील से स्टेशन की तरफ जाने पर कम्पनी गार्डन, क्षेत्रपाल मंदिर, ललित पैलेस साइड की दुकानें खुलेंगी.★शनीचरा चौराहे से रामलीला मैदान की तरफ जैन वाटिका भोजनालय साइड की दुकानें खोली जाएंगी. ★तालाबपुरा तिराहे से तुवन मंदिर चौराहे तक सुम्मेरा तालाब साइड की दुकानें खोली जाएंगी.★जगदीश मंदिर में नवीन मेडिकल स्टोर साइड एवं ठीक सामने वाली दुकानें खोली जाएंगी.★वर्णी चौराहे से डेम रोड पर पंचायती राज ऑफिस साइड की दुकानें खुलेंगी. ★अभिलाषा पेट्रोलपंप से सदनशाह दरगाह से रेलवे क्रॉसिंग की ओर संजय मेडिकल एवं नवीन मेडिकल, दिवाकर हाउस साइड वाली दुकानें खोली जाएंगी.★स्टेशन रोड से देवगढ़ रोड की ओर उपाध्याय मेडिकल स्टोर साइड की दुकानें खोली जाएंगी. ★सदर कांटा से बयाना नाले की तरफ रानीबाग साइड की दुकानें खुलेंगी.★बयाना नाले से श्री मन्नू कोरी माननीय मंत्री जी के पेट्रोल पंप तक परिवार सिनेमा हॉल, मारुति शोरुम साइड की दुकानें खोली जाएंगी. ★इलाइट चौराहे से पिसनारी बाग की तरफ कब्रिस्तान साइड की दुकानें खोली जाएंगी. ★कैलगुवां रोड तिराहे से रजवारा की तरफ एम्ब्रोसिया कॉलोनी साइड की दुकानें खोली जाएंगी.गुरुवार को निम्न प्रकार खुलेंगी दुकानें★घण्टाघर से शनीचरा चौराहा तक जगदीश मंदिर साइड की दुकानें खुलेंगी.★शनीचरा चौराहा से नदीपुरा तक नीलकमल साइड की दुकानें खुलेंगी.★नदीपुरा से नेहरु महाविद्यालय तक गोविन्द नगर साइड की दुकानें खुलेंगी. ★लोहा पीतल मार्केट में मनमोहन जडि़या के साइड की दुकानें खुलेंगी. ★चूड़ी लाइन में महेन्द्र जैन सुनीता वाली साइड की दुकानें खुलेंगी.★सर्राफा लाइन में नूतन ज्वैलर्स साइड की दुकानें खुलेंगी. ★महाकाली लाइन में कामरा, आनंद भागनगर साइड की दुकानें खुलेंगी.★सुभाष मार्केट वाली लाइन में पीहर साड़ी साइड वाली दुकानें खुलेंगी. ★नझाई बाजार में राकेश बड़कुल, प्रेम मगौड़ी वाली साइड की दुकानें खुलेंगी.★जूता-चप्पल लाइन में मोहम्मद इकराम की दुकान साइड की दुकानें खुलेंगी. ★पुरानी तहसील से स्टेशन की तरफ जाने पर सदर कोतवाली, काफी हाउस वाली साइड की दुकानें खुलेंगी.★शनीचरा चौराहे से रामलीला मैदान की अटा मंदिर साइड की दुकानें खोली जाएंगी. ★तालाबपुरा तिराहे से तुवन मंदिर चौराहे तक एच0एम0 जैन मार्केट साइड की दुकानें खोली जाएंगी.★जगदीश मंदिर में सपना स्टोर साइड वाली दुकानें खोली जाएंगी.★वर्णी चौराहे से डेम रोड पर वर्णी इंटर कॉलेज साइड की दुकानें खुलेंगी. ★अभिलाषा पेट्रोल पंप से सदनशाह दरगाह से रेलवे क्रॉसिंग की ओर जिला अस्पताल, सदनशाह दरगाह साइड वाली दुकानें खोली जाएंगी.★स्टेशन रोड से देवगढ़ रोड की ओर कलारी साइड की दुकानें खोली जायेंगी. ★सदर कांटा से बयाना नाले की तरफ चौबे मार्केट साइड की दुकानें खुलेंगी.★बयाना नाले से श्री मन्नू कोरी माननीय मंत्री जी के पेट्रोल पंप तक गल्ला मण्डी साइड की दुकानें खोली जाएंगी. ★इलाइट चौराहे से पिसनारी बाग की तरफ पाण्डिया टेंट हाउस साइड की दुकानें खोली जाएंगी. ★कैलगुवां रोड तिराहे से रजवारा की तरफ एम्ब्रोसिया कॉलोनी के विपरीत साइड की दुकानें खोली जाएंगी.बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. बेग ने कहा कि उपरोक्त शिड्यूल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा उपर्युक्त समय एवं शिड्यूल के अलाव यदि कोई भी दुकानदार दुकानें खोले हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक ए.के. विजेता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक लवकुश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर गजल भारद्वाज, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय सहित व्यापार मण्डल के सदस्य एवं शहर के गणमान्य व्यापारीगण उपस्थित थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.