ललितपुर: जनपद के कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमरपुर स्थित नवीन गल्ला मंडी के सामने बीते कुछ महीनों में भारी संख्या में ढाबे खोले गये हैं. ढाबे वाली जमीन को लेकर लम्बे समय से एक विवाद की स्थिति उत्पन्न होती जा रही थी. इसी कड़ी में शनिवार को यह विवाद सतह पर आ गया. यहां एक पक्ष ने पूरी जमीन पर अवैध कब्जा बताते हुए पुलिस और राजस्व टीम की मदद से उसे हटाने का प्रयास किया तो विवाद बढ़ गया. इस घटना में एक की मौत भी हुई है.
जानकारी के मुताबिक मण्डी के ठीक सामने खाली जमीन है, जो कि नरेन्द्रा फैक्ट्री की बतायी जा रही है. इस जमीन पर सड़क किनारे कई ढाबे विगत कुछ महीनों पहले ही खुले थे. हालांकि फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से उक्त जमीन पर अपना स्वामित्व बताया जाता रहा है, तो वहीं, ढाबे संचालकों द्वारा उक्त जमीन को अपना बताया गया. इसी बात को लेकर फैक्ट्री संचालकों द्वारा पुलिस और राजस्व टीम की मदद से उक्त जमीन से ढाबे को हटाने के लिए पहुंचे थे. ढाबे का सामान हटवाते हुए विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई.
यह भी पढ़ें- चित्रकूट: फर्जी एनकाउंटर केस में तत्कालीन SP समेत 13 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज
बताया जा रहा है कि ढाबा संचालकों ने लामबंद होकर फैक्ट्री के कर्मचारियों पर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में ही हमला कर दिया. इस दौरान अमरपुर के पूर्व प्रधान भैय्यन यादव पुलिस, राजस्व टीम के अलावा फैक्ट्री कर्मियों को वहां से खदेड़ने के चक्कर में आग की लपटों की चपेट में आ गए. आनन-फानन में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग से आहत पूर्व प्रधान को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इससे मौजूदा लोगों में रोष फैल गया और उन्होंने हाई-वे जाम कर प्रदर्शन किया.
बता दें कि, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप