ललितपुर : त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 के दूसरे चरण का मतदान सोमवार (19 अप्रैल) को जनपद में होने जा रहा है. मतदान के पूर्व की तैयारियां ब्लॉक मुख्यालय में प्रारम्भ हो गईं हैं. खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडे ने कोरोना से बचाव को लेकर सैनिटाइजर का इस्तेमाल और दूरी बनाकर काम करने का निर्देश दिया है.
ललितपुर के मड़ावरा ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को बूथवार मतदान सामग्री पैक की जा रही थी. रिटर्निंग ऑफिसर इंजीनियर भागीरथ ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले संबंधित एआरओ के निर्देशन में मतदान के लिये आवश्यक सामग्री को पैक करके रखा जा रहा है. इसके सहयोग से मतदान सुनिश्चित कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- रियाद से लखनऊ आ रहे स्पाइसजेट के विमान में आई खराबी, जैदान में हुई इमरजेंसी लैंडिग
उन्होंने बताया कि मतदान सामग्री में आवंटित मतदेय स्थल पर सभी उम्मीदवारों के सापेक्ष चुनाव चिन्ह छपे बैलेट पेपर, संबंधित बूथ के मतदाताओं की सूची के दो सेट, विभिन्न लिफाफे, अमित स्याही, भेदक मुहर समेत आवश्यक प्रपत्र रखे जा रहे हैं. 18 अप्रैल को कस्बे के बालिका इन्टर कॉलेज से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिये रवाना की जाएंगी.