ललितपुरः जनपद में एक महिला पीआरडी कर्मी को मंगलवार को बीच चौराहे पर रोककर छेड़खानी करने वाला सिपाही कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने छेड़खानी करने पर सिपाही आत्माराम को बर्खास्त कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया.
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी महिला पीआरडी कर्मी की ड्यूटी कोतवाली सदर में लगी हुई है. जब वह ड्यूटी कर पैदल घर जा रही थी. तभी तुवन चौराहे पर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आत्माराम ने रास्ते में रोककर मोटर साइकिल पर बैठने के लिए कहा. लेकिन महिला ने साथ चलने से मना कर दिया. मना करने के बाद सिपाही ने गाली-गलौच करते हुए बीच चौराहे पर पीआरडी महिलाकर्मी को लात-घूंसो से मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी.
यह भी पढ़ें-छेड़खानी से तंग आकर 8वीं की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, पुलिस पीट रही लकीर
पुलिस अधीक्षक ने सीओ महरौनी को जांच के निर्देश दिय थे. आरोप में दोषी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने सिपाही आत्माराम को बर्खास्त कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-लखनऊ: किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार