ललितपुर: लॉकडाउन के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो शातिर चोर शैलेन्द्र और तेजसिंह को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नौ चोरी की बाइक बरामद की गयी हैं. मामला बानपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग बाइक सवार युवकों को रोक कर पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान दोनों चोरों ने पुलिस के सामने बाइक चोरी करने की बात कबूली. पुलिस की सख्ती के बाद उन्होंने कई राज खोले. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात बाइक और बरामद की है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिर शैलेन्द्र व तेजसिंह बानपुर और कस्बा बार के रहने वाले हैं.
ई-चालान ऐप से पुलिस को मिली मदद
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बाइक चोरों से गाड़ी के कागजात मांगने पर वह नहीं दिखा पाए. जिसके बाद पुलिस ने ई-चालान ऐप के माध्यम से बाइक की डिटेल खंगाली तो वह किसी अन्य व्यक्ति के नाम से निकलीं. पुलिस को शक होने पर सख्ती से पूछताछ की गई, तो दोनों शातिरों ने अपना जुर्म कबूल कर सात अन्य चोरी की गई बाइक की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र के घर से चार व तेजसिंह के घर के तीन बाइक बरामद कीं.
थानाध्यक्ष बानपुर और उनकी टीम ने अच्छा कार्य किया गया है. दो अभियुक्त पकड़े गए हैं. जो विभिन्न प्रदेशों में मोटरसाइकिल चोरी करते थे और बेचते थे. कुल नौ मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें झांसी, टीकमगढ़ और कुछ अन्य प्रदेशों की भी हैं. दोनों अभियुक्तों को वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक