ललितपुर : सदर कोतवाली स्थित मोहल्ला चौबयाना में 1 फरवरी को एक हिस्ट्रीशीटर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कंचू राजा की हत्या जमीनी विवाद के चलते हुई थी. पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के भाई और भतीजे ने ही उसकी हत्या की थी. पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्थर से कुचला था सिर
ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित चौबयाना निवासी कोमल सिंह (53 वर्ष) उर्फ कंचू राजा की देर रात अज्ञात हत्यारोपियों ने घर में घुसकर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. वारदात की सूचना मिलने पर एसपी सहित फॉरेन्सिक टीम, क्राइम ब्रांच और सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था.
जमीन के विवाद के चलते की हत्या
जांच कर रही पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कंचू के भाई और भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की वजह सामने आ गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कंचू राजा की हत्या जमीन के विवाद के चलते उसी के भाई और भतीजे ने की थी. दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है.