ललितपुर: जिले की पूराकला थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस में मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर जाखलौन क्षेत्र के एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद की है. अपराधी पर पूर्व में छह मुकदमे भी दर्ज हैं और यह मध्यप्रदेश में भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार
ललितपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पठारी गांव के पास जीरोन रोड से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर पकड़े गए युवक ने अपना नाम रामबाबू पुत्र गोविंद सिंह बताया. पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी से एक अवैध तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इसे पढ़ें ललितपुर: छात्रवृत्ति की मांग के लिए सड़क पर उतरे छात्र
थाना पूराकलां इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने एक अंतर्राज्यीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम रामबाबू पुत्र गोविंद सिंह है, जो जाखलौन का रहने वाला है. इस पर छह मुकदमे दर्ज हैं. यूपी के साथ यह मध्यप्रदेश में भी लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. इस पर 25 हजार का इनाम भी था.
मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक