ETV Bharat / state

ललितपुर: स्वचलित साइफन खुलने से बाढ़ के हालात, स्थानीयों ने बयां किया दर्द - यूपी समाचार

यूपी के ललितपुर में स्थित गोविंद सागर बांध में लगे स्वाचलित साइफन खुलने से हड़कंप मच गया. गुरूवार देर शाम कई इलाकों में बाढ़ के हालात हो गए.

स्वचालित साइफन खुलने से बाढ़ जैसे हालात.
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 1:40 PM IST

ललितपुर: बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिला मुख्यालय पर स्थित गोविंद सागर बांध के स्वचालित साइफन खुल जाने से हड़कंप मच गया. वहीं लोगों के घरों में पानी घुसने से घर में रखा सारा सामान पानी में बह गया.

स्वचालित साइफन खुलने से बाढ़ जैसे हालात.

स्वचालित साइफन अपने आप हुआ बंद-

जब स्वचालित साइफन अपने आप बंद हुआ तब धीरे-धीरे मोहल्लों से पानी का जलभराव कम हुआ. बातचीत में लोगों ने अपना दर्द बताते हुए जिला प्रशासन पर आरोप भी लगाया.

इसे भी पढ़ें:- ललितपुर: गोविंद सागर बांध के साइफनों ने पकड़ा पानी, लोग पलायन को मजबूर

स्थानीयों ने लगाया आरोप-

  • स्वचालित साइफन चलने का पहले से कोई एलान नहीं किया गया.
  • यदि साइफन चलने का एलान हो जाता तो हम लोग व्यवस्था कर लेते.
  • हम लोग रात से जाग रहे हैं, कोई मदद नहीं मिली और कोई भी अधिकारी यहां नहीं आया.
  • घरों में रखा खाने-पीने और पहनने का सब सामान भीग गया और रात भर बच्चे परेशान रहे.

ललितपुर: बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिला मुख्यालय पर स्थित गोविंद सागर बांध के स्वचालित साइफन खुल जाने से हड़कंप मच गया. वहीं लोगों के घरों में पानी घुसने से घर में रखा सारा सामान पानी में बह गया.

स्वचालित साइफन खुलने से बाढ़ जैसे हालात.

स्वचालित साइफन अपने आप हुआ बंद-

जब स्वचालित साइफन अपने आप बंद हुआ तब धीरे-धीरे मोहल्लों से पानी का जलभराव कम हुआ. बातचीत में लोगों ने अपना दर्द बताते हुए जिला प्रशासन पर आरोप भी लगाया.

इसे भी पढ़ें:- ललितपुर: गोविंद सागर बांध के साइफनों ने पकड़ा पानी, लोग पलायन को मजबूर

स्थानीयों ने लगाया आरोप-

  • स्वचालित साइफन चलने का पहले से कोई एलान नहीं किया गया.
  • यदि साइफन चलने का एलान हो जाता तो हम लोग व्यवस्था कर लेते.
  • हम लोग रात से जाग रहे हैं, कोई मदद नहीं मिली और कोई भी अधिकारी यहां नहीं आया.
  • घरों में रखा खाने-पीने और पहनने का सब सामान भीग गया और रात भर बच्चे परेशान रहे.
Intro:एंकर-बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में स्थित गोविंद सागर बांध में लगे स्वचलित साइफन चलने से कल देर शाम मुख्यालय पर स्थित कई इलाकों में बाढ़ के हालात हो गए थे.वही लोगों के घरों में भी पानी घुस गया था.जिसके चलते कई लोगों के घर भी तबाह हो गए है और घर मे रखा सारा सामान भी पानी मे बह गया है.वही लोगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाए हैं


Body:बताते चलें देर रात्रि 3 बजे की करीब जब गोविंद सागर बांध का पानी का जलस्तर लेवल में आया जिसके बाद स्वचलित साइफन अपने आप बंद हो गए और धीरे धीरे मोहल्लों से भी पानी का भराव कम हुआ.जिसके बाद मौके पर पहुंच कर जब लोगों से बातचीत की गई तो वहाँ लोगो ने अपना दर्द बताते हुए जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत समस्या हुई है कोई भी मदद नही मिली और कोई भी अधिकारी यहाँ नही आया है.न ही साइफन चलने की पहले से कोई एलान किया गया.बांध के गेट खुलने का तो एलान हो रहा था.यदि साइफन चलने का एलान हो जाता तो हम लोग व्यवस्था कर लेते.हम लोग रात भर से जाग रहे है कोई मदद नही मिली और न ही खाना पीना आया है,घरों में रखा खाने पीने व पहनने का सब समान भींग गया और रात भर बच्चे भी परेशान रहे।

अब देखना ये होगा कि ललितपुर शहर के कई मोहल्लों में इस प्रकार के हालात के बाद जिला प्रशासन इनकी क्या मदद करता है


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.