ललितपुर: बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिला मुख्यालय पर स्थित गोविंद सागर बांध के स्वचालित साइफन खुल जाने से हड़कंप मच गया. वहीं लोगों के घरों में पानी घुसने से घर में रखा सारा सामान पानी में बह गया.
स्वचालित साइफन अपने आप हुआ बंद-
जब स्वचालित साइफन अपने आप बंद हुआ तब धीरे-धीरे मोहल्लों से पानी का जलभराव कम हुआ. बातचीत में लोगों ने अपना दर्द बताते हुए जिला प्रशासन पर आरोप भी लगाया.
इसे भी पढ़ें:- ललितपुर: गोविंद सागर बांध के साइफनों ने पकड़ा पानी, लोग पलायन को मजबूर
स्थानीयों ने लगाया आरोप-
- स्वचालित साइफन चलने का पहले से कोई एलान नहीं किया गया.
- यदि साइफन चलने का एलान हो जाता तो हम लोग व्यवस्था कर लेते.
- हम लोग रात से जाग रहे हैं, कोई मदद नहीं मिली और कोई भी अधिकारी यहां नहीं आया.
- घरों में रखा खाने-पीने और पहनने का सब सामान भीग गया और रात भर बच्चे परेशान रहे.