ललितपुरः जिल के सदर कोतवाली अंतर्गत देवगढ़ रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का काम चल रहा था. अचानक जेसीबी मशीन का संतुलन बिगड़ जाने से मशीन पलट गई, जिससे काम करने वाले मजदूर मशीन के नीचे दब गए. इस घटना में एक महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक मजदूर की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
मशीन पलटने से एक महिला मजदूर की मौत
- मामला जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत देवगढ़ रेलवे क्रासिंग का है.
- यहां रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का काम चल रहा था.
- इस दौरान जेसीबी मशीन से ओवर ब्रिज में सीमेंट डाला जा रहा था.
- अचानक मशीन का संतुलन बिगड़ जाने से मशीन पलट गई.
- मशीन के नीचे काम करने वाले मजदूर दब गए.
- हादसे में एक महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए.
- स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों और मृतका को बाहर निकाला.
- घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें- अधूरा पड़ा करोंड़ो की लागत से बना सरकारी ब्रिज, ग्रामीणों ने बनाया 5 हजार का अस्थाई पुल
रेलवे के पुल बनाने में पिलर बनाने का काम चल रहा था. मशीन पलटने से उसके नीचे महिला मजदूर दम गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में चार लोग घायल है, जिसमें से एक की हालत गंभीर है.
-राजा सिंह, सीओ सिटी