ETV Bharat / state

ललितपुर: बिजली विभाग के वर्कशॉप के निर्माण कार्य में लापरवाही, ADM ने लिया संज्ञान

यूपी के ललितपुर में बिजली विभाग के वर्कशॉप के निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आई है. वर्कशॉप के बेसमेंट का भराव राख से किया जा रहा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

etv bharat
राख से फिलिंग मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई.
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 12:05 AM IST

ललितपुर: जिले में बिजली विभाग के वर्कशॉप के निर्माण कार्य में बेसमेंट का भराव मौरंग और मिट्टी से न होकर राख से किया जा रहा है. बड़े स्तर पर बजाज पावर प्लांट से राख मंगाकर भराव किया जा रहा है. अपर जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

राख से फिलिंग मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई.

एक माह से जारी है यह सिलसिला

  • जिले के कैलागुवां रोड के स्थित एम्ब्रोसिया कॉलोनी के नजदीक बिजली विभाग के वर्कशॉप का निर्माण कार्य चल रहा है.
  • वर्कशॉप निर्माण में मानकों को दरकिनार कर उसके बेसमेंट का भराव मौरंग या मिट्टी से नहीं, बल्कि राख से हो रहा है.
  • बजाज पावर प्लांट से कार्यदायी संस्था के ठेकेदार सैकड़ों डंपर राख मंगा कर उससे भराव कर रहे हैं.
  • यह सिलसिला विगत एक माह से जारी है.
  • वर्कशॉप का निर्माण झांसी की एक सिविल नामक संस्था कर रही है.
  • यह राख हवा में घुलकर आस-पास रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.
  • आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है.
  • जब इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया, तो जिला प्रशासन हरकत में आया.
  • मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है.

यह भी पढ़ें: पूरे देश में एनआरसी लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं : गृह मंत्रालय

मामले को संज्ञान में लिया गया है. यदि राख की फिलिंग कर कोई भुगतान निकाला गया है. तो दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
-अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी

ललितपुर: जिले में बिजली विभाग के वर्कशॉप के निर्माण कार्य में बेसमेंट का भराव मौरंग और मिट्टी से न होकर राख से किया जा रहा है. बड़े स्तर पर बजाज पावर प्लांट से राख मंगाकर भराव किया जा रहा है. अपर जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

राख से फिलिंग मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई.

एक माह से जारी है यह सिलसिला

  • जिले के कैलागुवां रोड के स्थित एम्ब्रोसिया कॉलोनी के नजदीक बिजली विभाग के वर्कशॉप का निर्माण कार्य चल रहा है.
  • वर्कशॉप निर्माण में मानकों को दरकिनार कर उसके बेसमेंट का भराव मौरंग या मिट्टी से नहीं, बल्कि राख से हो रहा है.
  • बजाज पावर प्लांट से कार्यदायी संस्था के ठेकेदार सैकड़ों डंपर राख मंगा कर उससे भराव कर रहे हैं.
  • यह सिलसिला विगत एक माह से जारी है.
  • वर्कशॉप का निर्माण झांसी की एक सिविल नामक संस्था कर रही है.
  • यह राख हवा में घुलकर आस-पास रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.
  • आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है.
  • जब इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया, तो जिला प्रशासन हरकत में आया.
  • मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है.

यह भी पढ़ें: पूरे देश में एनआरसी लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं : गृह मंत्रालय

मामले को संज्ञान में लिया गया है. यदि राख की फिलिंग कर कोई भुगतान निकाला गया है. तो दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
-अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी

Intro:एंकर- ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है.बता दें कि ललितपुर में बिजली विभाग के वर्कशॉप निर्माण कार्य में बेसमेंट का पुराव मुरम व मिट्टी से ना होकर राख से किया जा रहा है.बड़े स्तर पर बजाज पावर प्लांट से राख मंगाकर उससे पुराव किया जा रहा है.जो खबर कल ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी.जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया.वहीं अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मामले को संज्ञान में लिया गया है.यदि राख की फिलिंग की गई है तो दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी


Body:वीओ-बताते चलें कि ललितपुर शहर के कैलागुवां रोड के स्थित एम्ब्रोसिया कालोनी के नजदीक बिजली विभाग के वर्कशॉप का निर्माण कार्य जारी है.वर्कशॉप निर्माण में मानकों को दरकिनार कर उसके बेसमेंट का पुराव मुरम या मिट्टी से नही बल्कि राख से हो रहा है.जिले में स्थित बजाज पावर प्लांट से कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा सैकड़ों डंपर राख मंगा कर उससे पुराव किया जा रहा है. विगत 1 माह से यह सिलसिला जारी है.वर्कशॉप का निर्माण झांसी की एक सिविल नामक संस्था कर रही है.वहीं यह राख हवा में घुलकर आस पास रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है आसपास की कालोनियों में रहने वाले लोगों व दुकानदारों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है.इस सबके बावजूद बिजली विभाग और जिला प्रशासन आंखे मूंदे बैठा हुआ था.लेकिन जब इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया तो जिला प्रशासन ने हरकत में आया और अपर जिलाधिकारी ने कहा, कि यदि राख की फिलिंग करके उसका कोई भुगतान निकाला गया है.तो दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.


बाइट-वही अपर जिलाधिकारी का कहना है कि मामले को संज्ञान में लिया गया है.यदि राख की फिलिंग की गई है और भुगतान नही किया गया,तो कोई बात नही है.यदि राख की फिलिंग करके उसका कोई भुगतान निकाला गया है.तो दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.

बाइट-अनिल कुमार मिश्रा (अपर जिलाधिकारी, ललितपुर)


Conclusion:नोट-इस खबर से संबंधित अपर जिलाधिकारी की बाइट wrap से up_lal_02_news_effect_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.