वाराणसी : क्रीड़ा भारती की तरफ से अयोध्या के बाद काशी में कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर रविवार को रन फॉर राम मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन में वाराणसी के विभिन्न स्कूलों के छात्र -छात्राओं के अलावा दो हजार अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में 5 किलोमीटर तक लोगों ने दौड़ लगाई. रन फॉर राम के ब्रांड अम्बेसडर ललित उपाध्याय भी आयोजन में शामिल रहे.
रन फॉर राम मैराथन की शुरुआत वाराणसी के शास्त्री घाट वरुणापुल से की गई. इसके बाद धावक शास्त्री घाट, जेपी मेहता काॅलेज, सनबीम स्कूल वरुणा, सेंट्रल जेल रोड, चुंगी तिराहा, संत अतुलानंद स्कूल गिलट बाजार, सदर तहसील, भोजूवीर, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, कचहरी चौराहा, एसबीआई भवन होते हुए वापस शास्त्री घाट पर पहुंचे. मैराथन पांच किलोमीटर की. मैराथन का पुरस्कार वितरण समारोह शाम 5 बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम में किया गया.
रन फॉर राम प्रोग्राम समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि रन फॉर राम मैराथन में 14 वर्ष से अधिक युवक-युवतियां के लिए था. जिसमें पांच किलोमीटर तक की मैराथन का आयोजन किया गया. यह मैराथन अयोध्या के बाद पहली बार काशी में की गई. मैराथन के ब्रांड अम्बेसडर ओलंपियन ललित कुमार उपाध्याय भी आयोजन में शामिल रहे. मैराथन में शामिल होने के लिए 2000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.
ओलंपियन ललित कुमार उपाध्याय ने बताया कि रन फार राम मैराथन का आयोजन राम जी के नाम पर किया गया है. इसमें काशीवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया. रन का राम मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के सम्मान को लेकर क्रीड़ा भारती ने इनाम की घोषणा की है. पुरस्कार वितरण प्रोग्राम श्री काशी विश्वनाथ धाम में शाम 5 बजे किया गया. प्रथम 10 महिला व 10 पुरुष एथलीट को 11000, द्वितीय को 9100, तृतीय को 8100 के क्रम 10वें स्थान तक 1100 की नगद धनराशि प्रदान की गई. प्रथम 101 खिलाड़ियों, प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. प्रथम 1001 पंजीकृत एथलीटों को टी - शर्ट और सर्टिफिकेट दिया गया.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में प्रभात फेरी निकाल कर राम मंदिर के लिए चलाया निधि संग्रह अभियान
यह भी पढ़ें : प्रभात फेरी निकाल कर राम मंदिर के लिए चलाया निधि संग्रह अभियान