ललितपुर: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिले से 4 दिन पहले लापता छात्र को पुलिस ने मध्य प्रदेश से सकुशल बरामद किया है. बता दें कि 10 जुलाई को सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मसौरा खुर्द निवासी एक 17 वर्षीय छात्र देर शाम अचानक लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई थी.
छात्र ने बताया कि वह भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. 12 वीं कक्षा में उसके नंबर कम आने के डर से वह घर छोड़कर चला गया था. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को समझा बुझाकर परिजनों के साथ भेज दिया है.
10 जुलाई को लापता हुआ था छात्र
जिले की सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मसौरा निवासी 17 वर्षीय रितिक राय बीती 10 जुलाई को देर शाम को घर से अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद लापता हुए छात्र के परिजनों ने उसकी गांव के आस-पास तलाश की और रिश्तेदारी में भी पूछताछ की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला.
छात्र की गुमशुदगी दर्ज
इसके बाद लापता हुए छात्र के परिजनों ने सदर कोतवाली में छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लापता छात्र की बरामदगी के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व सर्विलांस/स्वाट टीम को निर्देशित किया था.
लापता हुए छात्र को पुलिस टीम ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से सकुशल ढूंढकर परिजनों के साथ भेज दिया. पुलिस टीम की सफलता से खुश पुलिस अधीक्षक ने टीम को 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया.
मध्य प्रदेश से बरामद हुआ लापता
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना कोतवाली अंर्तगत ग्राम मसौरा से एक छात्र गायब हो गया था. उसके परिजनों द्वारा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और सफलता से पुलिस ने बच्चे को विदिशा मध्य प्रदेश से बरामद किया.
पुलिस अधीक्षक का बच्चों से अनुरोध
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये बच्चा परिक्षा में अंक कम आने के डर की वजह से घर से चला गया था. मेरा सभी बच्चों से अनुरोध है कि कम अंक आने पर घर छोड़कर न जाएं, मेहनत करें साथ ही जीवन में सफल होने के लिये मेहनत करके आगे बढ़ें.