ETV Bharat / state

ललितपुर: माताटीला बांध का बढ़ा जलस्तर, 23 में से 20 गेट खोलकर 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा - ललितपुर में बारिश

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में राजघाट बांध से पानी छोड़े जाने के बाद माताटीला बांध भर गया है. बांध में जलस्तर बढ़ने से 23 गेटों में से 20 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई, जिसमें 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है.

माताटीला बांध ने छोड़ा 17 हजार लीटर पानी.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 8:29 PM IST

ललितपुर जिले में और मध्य प्रदेश के आस पास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी उफान पर है. इस वजह से जिले में बने राजघाट बांध से पानी छोड़े जाने के बाद माताटीला बांध भर गया है. बांधों में लगातार पानी बढ़ने के कारण माताटीला बांध के 23 गेटों में से 20 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है.

माताटीला बांध ने छोड़ा 17 हजार लीटर पानी.

माताटीला बांध के 23 में से 20 गेट खोले गए

  • बेतवा नदी पर बने इस बांध से 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
  • लगातार हो रही बारिश के चलते राजघाट बांध पूरा भर गया है.
  • राजघाट बांध की कुल क्षमता 371.90 मीटर है, जिसमें से 370 मीटर पानी भर चुका है.
  • बांध के ओवरफ्लो होने की स्थिति में गेटों को खोलकर 73 हजार क्यूसेक पानी माताटीला बांध में छोड़ा गया.
  • इतना पानी छोड़े जाने के बाद माताटीला बांध का भी जलस्तर बढ़ गया
  • 23 में से 20 गेटों को खोलकर 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

राजघाट बांध में पानी काफी तेजी से आ रहा है और करीब 370 मीटर तक का जल भरा हो सकता है, क्योंकि इसकी क्षमता 371 मीटर है. इस कारण से पानी धीरे-धीरे छोड़ा जा रहा है, पर आज भी 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा, लेकिन कोई दिक्कत की बात नहीं है क्योंकि यहां से पानी बड़ी तेजी से नीचे चला जाता है. इसमें कोई गांव या आसपास के कोई क्षेत्र प्रभावित होने वाली बात नहीं है.

-मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी

ललितपुर जिले में और मध्य प्रदेश के आस पास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी उफान पर है. इस वजह से जिले में बने राजघाट बांध से पानी छोड़े जाने के बाद माताटीला बांध भर गया है. बांधों में लगातार पानी बढ़ने के कारण माताटीला बांध के 23 गेटों में से 20 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है.

माताटीला बांध ने छोड़ा 17 हजार लीटर पानी.

माताटीला बांध के 23 में से 20 गेट खोले गए

  • बेतवा नदी पर बने इस बांध से 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
  • लगातार हो रही बारिश के चलते राजघाट बांध पूरा भर गया है.
  • राजघाट बांध की कुल क्षमता 371.90 मीटर है, जिसमें से 370 मीटर पानी भर चुका है.
  • बांध के ओवरफ्लो होने की स्थिति में गेटों को खोलकर 73 हजार क्यूसेक पानी माताटीला बांध में छोड़ा गया.
  • इतना पानी छोड़े जाने के बाद माताटीला बांध का भी जलस्तर बढ़ गया
  • 23 में से 20 गेटों को खोलकर 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

राजघाट बांध में पानी काफी तेजी से आ रहा है और करीब 370 मीटर तक का जल भरा हो सकता है, क्योंकि इसकी क्षमता 371 मीटर है. इस कारण से पानी धीरे-धीरे छोड़ा जा रहा है, पर आज भी 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा, लेकिन कोई दिक्कत की बात नहीं है क्योंकि यहां से पानी बड़ी तेजी से नीचे चला जाता है. इसमें कोई गांव या आसपास के कोई क्षेत्र प्रभावित होने वाली बात नहीं है.

-मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी

Intro:एंकर-ललितपुर जिले में व मध्य प्रदेश के आस पास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी उफान पर है जिसके चलते ललितपुर जिले में बने राजघाट बांध लबालब भरने के बाद माताटीला बांध लबालब हो गया है.लगातार बांधो में पानी बढ़ने के कारण माताटीला बांध के 23 गेटों में से 20 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।


Body:वीओ-बताते चलें ललितपुर जिले में इस बरसात के मौसम में पहली बार बेतवा नदी पर बने माताटीला बांध के 23 में से 20 गेट खोल दिए गए हैं,जिसमें 170000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है वही बता दें कि मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में व ललितपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते राजघाट बांध पूरा भर गया है.राजघाट बांध की कुल क्षमता 371.90 मीटर है जिसमें से 370 मीटर पानी भर चुका है बांध के ओवरफ्लो होने की स्थिति बन रही थी जिस कारण से हाल ही में राजघाट बांध के गेटों को खोलकर 73 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.जिसके बाद माताटीला बांध का भी जलस्तर बढ़ गया और आज बीज गेट खोल कर 170000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।


बाइट-वही जिलाधिकारी ने बताया कि बताया कि राजघाट बांध में पानी काफी तेजी से आ रहा है और करीब 370 मीटर तक का जल भरा हो सकता है क्योंकि इसकी क्षमता 371 मीटर है इस कारण से पानी धीरे-धीरे छोड़ा जा रहा है पर आज भी 100000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा.लेकिन कोई दिक्कत की बात नहीं है क्योंकि यहां से पानी बड़ी तेजी से नीचे चला जाता है इसमें कोई गांव या आसपास के कोई क्षेत्र प्रभावित होने वाली बात नहीं है इसके अलावा कोई और बांध में दिक्कत की बात नहीं है क्योंकि महरौनी ओर मड़ावरा में सजनाम औऱ जामिनि बांध है उसमें पानी बहुत कम है.वाकी नजर बनाए हुये हैं।

बाइट-जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह


Conclusion:नोट-इस खबर में विसुअल और जिलाधिकारी की बाइट wrap से
up_lal_03_matatila dam_vis bite_7203547 स्लग के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.