ललितपुर: जिले में एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना थाना कोतवाली अंतर्गत सुभाषपुरा की है. जानकारी के अनुसार मृतक की बस स्टैंड पर छोटी से ऑटो पार्ट्स की दुकान है जो कोरोना के चलते पिछले 4 महीने से लॉकडाउन के चलते दुकान बंद थी. फिलहाल सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
जाने पूरा मामला
मामला थाना कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला सुभाषपुरा का है. संजू साहू की बस स्टैंड पर छोटी सी ऑटो पार्ट्स की दुकान है जो कोरोना के चलते करीब 4 महीनों से बंद है. इसके चलते आर्थिक तंगी से परेशान संजू ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
संजू के शव को फांसी के फंदे पर लटका देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी.
पूर्व पार्षद ने की आर्थिक मदद की मांग
मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद अशोक तिवारी ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते संजू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसके घर में पत्नी और 2 बच्चियां हैं, ऐसे में प्रशासन ने निवेदन है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जाए.
एसपी ने दी जानकारी
वहीं पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मौके पर है और जांच करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.