ललितपुर: जिले की पुलिस ने लगातार 17वीं बार जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग के निर्देशन में काम कर रही जिले की पुलिस पूरे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पहले पायदान पर रही है. इसके लिए ललितपुर पुलिस को पूरे 100 अंक मिले हैं.
लगातार 17वीं बार हासिल की उपलब्धि
- प्रदेश सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जनसुनवाई आईजीआरएस पोर्टल चला रही है.
- इस पोर्टल पर पीड़ित अपनी शिकायत या समस्या दर्ज कर त्वरित निस्तारण पा सकता है.
- दिसंबर में जनसुनवाई पोर्टल पर जिले से 267 शिकायतें की गईं थीं.
- ललितपुर पुलिस ने इन शिकायतों का निस्तारण करने में यूपी में प्रथम स्थान हासिल किया है.
यह भी पढ़ें- सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद मेडिकल स्टोर पर हुई छापेमारी
मुख्यमंत्री और DGP के आदेश से हम लोग लगातार जनसुनवाई में बहुत ही गंभीरता से कार्य करते हैं. हमारे पास जो भी शिकायतें आती हैं, हम उनका त्वरित निस्तारण करते हैं. इसी क्रम में जिला पुलिस ने लगातार यूपी में 17वीं बार पहला स्थान प्राप्त किया है.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक