ललितपुर : जिले के दैलवारा में स्थित राजकीय बाल गृह से शनिवार काे 2 किशाेर भाग गए. दाेनों शौचालय की खिड़की ताेड़कर फरार हुए. रात में कर्मचारियाें की शिफ्ट बदलने के दौरान किशाेराें की गिनती की जाने लगी ताे इस बात की जानकारी हाे पाई. काफी तलाश के बावजूद उनके बारे में काेई जानकारी नहीं मिल पा रही है.
बता दें कि राजकीय बाल गृह दैलवारा में 18 वर्ष से कम आयु के उन बच्चों का संरक्षण किया जाता है, जो घर से भाग जाते हैं या अनाथ व उपेक्षित होते हैं. वर्तमान में यहां 24 बालक हैं. इनकी सुरक्षा के लिए यहां दो केयर टेकरों के अलावा 2 होमगार्ड, एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. वे शिफ्ट के अनुसार आठ घंटे की ड्यूटी करते हैं.
जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह ने बताया कि शनिवार की रात आठ बजे तक की शिफ्ट में सभी बालक मौजूद थे. उन्होंने यहां आठ बजे खाना खाया और दूध भी पीया. इसके बाद आठ बजे कर्मचारियाें की शिफ्ट बदल गई. बालकों की गिनती शुरू की गई ताे 15 वर्षीय दो बालक गायब थे. इस पर यहां सुरक्षा कर्मियों व अधिकारियों में खलबली मच गई. शुरुआत में केयर टेकर द्वारा सुरक्षा कर्मियों की मदद से गायब बालकों की खोज की गई, लेकिन उनके बारे में काेई जानकारी नहीं मिल पाई. इसके बाद इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई. सुरक्षा कर्मियों द्वारा जब जांच की गई तो पता चला कि दोनों बाउंड्रीवॉल के पास बने शौचालय में बने रोशनदान (खिड़की) से लोहे का एंगिल तोड़कर भागे हैं. उनके बाउंड्रीवॉल फांदकर बाहर निकलने की आशंका जताई जा रही है.
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि राजकीय बाल गृह में 24 किशोर हैं. रात 9:15 पर किशोरों की गिनती हुई ताे 2 किशोर कम निकले थे. दोनों की तलाश की जा रही है. टॉयलेट का रोशनदान टूटा हुआ है. पुलिस को सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें : मंदिर दर्शन करने गई महिला 5 बच्चों के साथ लापता, तीन टीमें कर रही तलाश