ललितपुर: किसानों के मसीहा और भारत के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 117 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में कृषि विभाग के द्वारा किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन शहर के चंद्रशेखर आजाद पार्क में किया गया, जिसमें किसानों को उनकी आय दोगुनी करने के लिए चल रही सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया. वहीं कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा और जिलाधिकारी सहित कई आलाधिकारी मौजूद रहे.
किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए सभी विभागों द्वारा स्टालों को लगाया गया था. यहां किसानों को योजनाओं की जानकारी भी दी गई. आयोजित कार्यक्रम में जिले के किसानों ने अपनी समस्याओं को नेताओं और अधिकारियों के सामने रखा.
किसानों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
कार्यक्रम में किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने बताया कि आज देश के किसान नेता स्वर्गीय चरण सिंह का जन्मदिवस है और इस देश के वह एक मात्र नेता थे, जिन्होंने हमेशा प्राथमिकता देते हुए किसानों के हित की बात कही, जिसकी वजह से उनकी याद में किसान दिवस मनाया जाता है.
किसानों को दीं शुभकामनाएं
सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि जनपद के सभी किसान भाइयों को शुभकामनाएं देना चाहूंगा और आज जो किसानों ने अपनी समस्याएं मंच के स्तर से उठाई हैं. उनके निदान के लिए अपनी सरकार में निश्चित रूप से बात रखूंगा.
ये भी पढ़ें- ललितपुर: 13 दिसंबर को नहीं हुई थी लूट, कर्मचारी ने पैसे हड़पने की नीयत से रचा था ड्रामा
2022 तक किसानों की आय दोगुनी
उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय की 2022 तक प्रत्येक किसानों की आय दोगुनी हो जाए और इसी दिशा में हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है. किसान सम्मान निधि प्रत्येक किसान के खाते में जाने वाली है. यहां लगभग 11000 किसान ऐसे हैं, जिनका अभी आधार या खाते का नम्बर गलत होने की वजह से उनकी किसान सम्मान निधि रुकी हुई है.