ललितपुर: जिले के ग्राम बरौदाडांग में जन्माष्टमी के कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसमें पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने घण्टाघर प्रांगण में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने एक पक्षीय कार्रवाई की है और सदर विधायक के दबाव के चलते पुलिस प्रशासन क्षत्रिय समाज के पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं कर रहा है.
क्या है पूरा मामला
- जन्माष्टमी के कार्यक्रम के दौरान दही हांडी फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था.
- विवाद के दौरान कुशवाहा समाज के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी.
- हत्याकांड में 11 नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
- विरोध करते हुए सोमवार को करणी सेना के सदस्यों और क्षत्रिय समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
पढ़ें- ललितपुर: डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
एसपी ललितपुर को ज्ञापन दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पिछले 12 दिनों में क्षत्रिय समाज के जो लोग घायल है, उनकी प्रशासन ने सुध नहीं ली. हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक दूसरे पक्ष पर कार्रवाई नहीं होती.
भूपेंद्र सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष, करणी सेना
प्रदर्शन कर रहे लोगों की शिकायत है कि उनकी एफआईआर नहीं लिखी गई है. इन्होंने ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
रमेश चंद्र, एएसडीएम