ललितपुर: जिले के थाना बार पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है. बार पुलिस और एसओजी टीम ने छापेमारी करते हुए अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी जिलाबदर घोषित था.
जिला बदर था पकड़ा गया आरोपी
रविवार को प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक ने बताया पकड़े गए आरोपी को जिला अधिकारी ने 31 दिसंबर 2020 को जिला बदर घोषित किया था. आरोपी सोबरन सिंह ग्राम सेमरा डांग थाना बार का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि जिला बदर होने के बावजूद कानून का उल्लंघन करते हुए यह अपराधी जनपद में ही रह रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. अपराधी को शहजाद बांध के पास अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहे और शस्त्र बनाने की सामग्री बरामद की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी पर गुण्डागर्दी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें: ललितपुर DM की पत्नी ने पति पर लगाया गंभीर आरोप, बाद में बयान से पलटीं