ETV Bharat / state

कवयित्री अनामिका जैन अंबर के भाई समेत 8 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई - अनामिका जैन अंबर का भाई

ललितपुर पुलिस ने कवयित्री अनामिका जैन अंबर के भाई जितेन्द्र कुमार जैन (Gangster action on Jitendra Kumar Jain) समेत 8 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की.

Etv Bharat
कवयित्री अनामिका जैन अंबर और भाई जितेंद्र
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 8:50 PM IST

ललितपुर: यूपी में बाबा है...गीत को लेकर चर्चा में आई कवयित्री अनामिका जैन अंबर के भाई जितेंद्र जैन पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई (Gangster action on Jitendra Kumar Jain) की है. यह कार्रवाई शनिवार की गई. ढाई साल पहले मोहल्ला पठापुरा निवासी मुन्नी पत्नी धनीराम ने कोतवाली में तहरीर देकर पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश खटीक, उनके बेटे राजकुमार समेत आठ-दस लोगों पर मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया था. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद विवेचना के दौरान जितेंद्र जैन सहित तीन लोगों को आरोपी बनाकर एससी/एसटी एक्ट लगाया. जिसके बाद जितेंद्र जैन को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जमानत मिल गई थी.

पुलिस कार्रवाई के मुताबिक गल्ला कारोबारी जितेन्द्र कुमार जैन रमेश खटीक के गैंग का सक्रिय बदमाश है. जितेन्द्र कुमार जैन के खिलाफ गुरुवार को झगड़े के मामले में एक केस दर्ज हुआ था. स्थानीय लोग बताते है कि वह भी फर्जी था.

कौन है रमेश खटीक
बता दें कि रमेश खटीक ललितपुर के प्रभावशाली नेता है. वह बसपा से लेकर सपा, भाजपा सबकी परिक्रमा कर चुका है. लेकिन, सफल नहीं रहा तो लौटकर सपा में आ गया. उसका परिवार भी प्रभावशाली है. इलाके के मंत्री से उसकी सियासी अदावत है. गैंगस्टर उसी का नतीजा है. दो बेटे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्रवधू भी इस सियासी अदावत का शिकार बनी है. सरकारी शिक्षक संतोष अहिरवार को भी इसी लिस्ट में लाद दिया गया है. हैरत की बात यह है कि अधिकतर लोगों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है.

वहीं, अनामिका जैन अंबर यूपी के मुख्यमंत्री की प्रशंसक है और उनके पति सौरभ जैन कवि से बीजेपी के नेता बन चुके है. योगी 2.0 के शपथग्रहण के दौरान मंच पर अनामिका जैन को जगह देकर मुख्यमंत्री ने उनका सम्मान भी किया था. अनामिका जैन अंबर का 'यूपी में बाबा है' गीत बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के गीत "यूपी में का बा" का जबाब था. विधानसभा के दौरान दोनो ही गीत जबरदस्त चर्चा में रहे थे.

यह भी पढ़ें: बाइक बोट घोटाला: कंपनी डायरेक्टर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

ललितपुर: यूपी में बाबा है...गीत को लेकर चर्चा में आई कवयित्री अनामिका जैन अंबर के भाई जितेंद्र जैन पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई (Gangster action on Jitendra Kumar Jain) की है. यह कार्रवाई शनिवार की गई. ढाई साल पहले मोहल्ला पठापुरा निवासी मुन्नी पत्नी धनीराम ने कोतवाली में तहरीर देकर पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश खटीक, उनके बेटे राजकुमार समेत आठ-दस लोगों पर मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया था. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद विवेचना के दौरान जितेंद्र जैन सहित तीन लोगों को आरोपी बनाकर एससी/एसटी एक्ट लगाया. जिसके बाद जितेंद्र जैन को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जमानत मिल गई थी.

पुलिस कार्रवाई के मुताबिक गल्ला कारोबारी जितेन्द्र कुमार जैन रमेश खटीक के गैंग का सक्रिय बदमाश है. जितेन्द्र कुमार जैन के खिलाफ गुरुवार को झगड़े के मामले में एक केस दर्ज हुआ था. स्थानीय लोग बताते है कि वह भी फर्जी था.

कौन है रमेश खटीक
बता दें कि रमेश खटीक ललितपुर के प्रभावशाली नेता है. वह बसपा से लेकर सपा, भाजपा सबकी परिक्रमा कर चुका है. लेकिन, सफल नहीं रहा तो लौटकर सपा में आ गया. उसका परिवार भी प्रभावशाली है. इलाके के मंत्री से उसकी सियासी अदावत है. गैंगस्टर उसी का नतीजा है. दो बेटे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्रवधू भी इस सियासी अदावत का शिकार बनी है. सरकारी शिक्षक संतोष अहिरवार को भी इसी लिस्ट में लाद दिया गया है. हैरत की बात यह है कि अधिकतर लोगों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है.

वहीं, अनामिका जैन अंबर यूपी के मुख्यमंत्री की प्रशंसक है और उनके पति सौरभ जैन कवि से बीजेपी के नेता बन चुके है. योगी 2.0 के शपथग्रहण के दौरान मंच पर अनामिका जैन को जगह देकर मुख्यमंत्री ने उनका सम्मान भी किया था. अनामिका जैन अंबर का 'यूपी में बाबा है' गीत बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के गीत "यूपी में का बा" का जबाब था. विधानसभा के दौरान दोनो ही गीत जबरदस्त चर्चा में रहे थे.

यह भी पढ़ें: बाइक बोट घोटाला: कंपनी डायरेक्टर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.