ललितपुर: जाखलौन थाना क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि गांव के दो युवकों ने नाबालिग के साथ तीन माह पहले सामूहिक दुष्कर्म किया था, इससे बच्ची गर्भवती हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
क्या है पूरा मामला
मामला जाखलौन थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक नाबालिग से गांव के ही दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो परिजनों को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें लगा दी हैं.
यह भी पढ़ें- खेत में चारा लेने गई किशोरी से दुष्कर्म
एसपी मिर्जा मंजर बेग ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि थाना जाखलौन अंतर्गत एक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं. पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.