ललितपुर : ललितपुर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश खटीक (Ramesh Khatik) को भूमाफिया घोषित किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर उन पर कार्रवाई की गयी.
उप जिलाधिकारी सदर (Deputy District Magistrate Sadar) डॉक्टर संतोष कुमार उपाध्याय ने प्रेस नोट जारी कर इस बात की पुष्टि की. जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी गुलशन कुमार ने 18 सितंबर 2021 को तहसील स्तरीय एंटी भूमाफिया टॉस्क फोर्स समिति की बैठक की.
इस दौरान जनपद में प्राप्त अवैध कब्जा संबंधी प्रकरण की जांच आख्या के आधार पर तहसील ललितपुर क्षेत्र अंतर्गत सरकारी भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे का संज्ञान लिया. इस दौरान अवैध कब्जेदार रमेश खटीक सुभाषपुरा ललितपुर तहसील व जिला ललितपुर को भूमाफिया घोषित किया गया.
इसे भी पढ़ेः जेसीबी से कोऑपरेटिव सरकारी गोदाम ढहाने वाले भूमाफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला
तहसील स्तरीय एंटी भू-माफिया टॉस्क फोर्स समिति (Anti Land Mafia Task Force Committee) को निर्देशित किया गया कि जनपद में यदि अन्य कोई भूमाफिया (land mafia) सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए पाया जाता है तो तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें.
उपजिलाधिकारी सदर डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश खटीक के खिलाफ अवैध कब्जे की शिकायत मिल रही थी. जांच में शिकायत सही पाई गई. उसके आधार पर इन पर भूमाफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप