ललितपुरः एक ओर पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर लोग सहमे हुए हैं. वहीं जिले में कोरोनावायरस को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा खूब अफवाहें उड़ाई जा रही है. इससे लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है.
मामला सदर कोतवाली अंतर्गत सदन शाह चौराहे का है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुलिस विभाग व जिला प्रशासन के साथ मिलकर रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन काल्पनिक कोरोना संदिग्ध मरीज का मॉक ड्रिल करवाया. इसका वीडियो कुछ असामाजिक तत्वों ने गलत तरीके से प्रेजेंट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पढ़ें-कोरोना वायरस को लेकर देश के 75 जिलों में लॉकडाउन : स्वास्थ्य मंत्रालय
वीडियो के वायरल होने के बाद जिले में दिनभर अफरा तफरी मची रही. लोग इससे काफी परेशान रहे. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने सदर कोतवाली में 5 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
जो कोरोना वायरस के मरीज को लेकर मॉक ड्रिल किया गया था. कुछ असामाजिक तत्वों ने उसे दूसरे ढंग से प्रेजेंट कर दिया था. इससे लोगों में गलत मैसेज गया. जिन असामाजिक तत्वों की वजह से वीडियो वायरल हुआ, उन 5 लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
डॉ. प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी