ललितपुर: जिले में पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के चलते लोगों के चेहरे खिल उठे. वहीं इस भारी बारिश ने अन्नदाताओं को मायूस भी कर दिया. अत्यधिक बारिश होने से खेतों में पानी भरने से उड़द, मूंग की फसल को काफी नुकसान पहुंचा, जिससे अन्नदाताओं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. अन्नदाता अगली फसल की बुबाई को लेकर काफी चिंतित है. जिसके विरोध में आज तुवन मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या में अन्नदाता, व्यापार मंडल के सदस्यों और अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने विशाल किसान महारैली का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन किया.
सैंकड़ों की संख्या में ललितपुर मुख्यालय स्थित तुवन मंदिर प्रांगण में अन्नदाता, व्यापार मंडल के सदस्यों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने विशाल किसान महारैली का आयोजन किया. इस दौरान जल्द से जल्द मुआवजे की मांग की. जिससे अन्नदाता अगली फसल की बुबाई की तैयारी कर सकें.
मुआवजा की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जिले के किसानों की उर्द की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है. सरकार बार-बार नष्ट हुई फसलों की परसेंट मांगती है. इसलिए हमारे किसानों का कहना है कि संपूर्ण फसल नष्ट हो चुकी है. तत्काल मुआवजा दिलाया जाए.
ये भी पढ़ें- ललितपुर: पीड़ित परिवार ने दी आत्महत्या की धमकी, तीन साल से है परेशान
व्यापार मंडल के अध्यक्ष का कहना है कि ललितपुर जिला खेती पर आधारित है. यहां पूर्णता न कोई उद्योग है न ही कारखाना है. ललितपुर का बाजार व व्यापारी सब किसानों पर आश्रित हैं. उनकी जब जेबों में दाम नहीं होगा तो व्यापारियों की हालत खराब होगी.
लगातार एक माह से पानी बरसने की वजह से उड़द की फसल काफी बर्बाद हुई है. उसके लिए हमने राजस्व विभाग, कृषि विभाग और बीमा कंपनी की एक साथ जॉइट टीम का गठन कर दिया है. प्रत्येक गांव में जाकर लोगों के नुकसान को देखेगी और रिपोर्ट देगी. इसमे दो तरह की शिकायत प्राप्त हो रही है.
-मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, हरदोई