ETV Bharat / state

बसपा के फर्जी लेटर से प्रत्याशी के खिलाफ अपील, बसपा ने समर्थकों को किया सावधान

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव के फर्जी लेटर पैड से प्रत्याशी के खिलाफ मैसेज वायरल होने पर पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा गया है. समर्थकों को आगाह किया है. पार्टी ने कहा है कि क्षेत्र के लोग किसी भी अफवाह या किसी के बहकावे में न आएं.

etv bharat
बसपा का फर्जी लेटर
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 6:59 AM IST

लखनऊ: बसपा के राष्ट्रीय महासचिव के फर्जी लेटर पैड से सकलडीहा चंदौली सीट से प्रत्याशी के खिलाफ मैसेज वायरल होने के मामले में पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा गया है. बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने समर्थकों को आगाह किया है. कहा है कि क्षेत्र के लोग किसी भी अफवाह, फर्जी पत्र, नकली अपील आदि के बहकावे में न आएं.

बता दें कि राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम के नाम के फर्जी हस्ताक्षर से विधानसभा सीट संख्या 381 सकलडीहा चंदौली में सोशल मीडिया पर एक फर्जी खबर प्रसारित की जा रही है. इस मामले में राष्ट्रीय महासचिव ने लेटर जारी कर कहा है कि यह खबर पूरी तरह से गलत, फर्जी और शरारतपूर्ण है.

बसपा का फर्जी लेटर
बसपा का फर्जी लेटर

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने समर्थकों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जो सोशल मीडिया में जो लेटर चल रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है. बसपा के लोग किसी के बहकावे में न आएं. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को भरपूर मत देकर जिताएं.

विधानसभा 381 सकलडीहा चंदौली सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जय श्याम त्रिपाठी हैं. पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी उनके साथ पूरी तरह से खड़ी है. जय श्याम त्रिपाठी को भारी मतों से जिताने की अपील लोगों से बहुजन समाज पार्टी करती है. क्षेत्र के लोग किसी भी अफवाह, फर्जी पत्र, नकली अपील आदि के बहकावे में न आएं. पार्टी की तरफ से घोषित उम्मीदवारों को जिताने में पूरे जी-जान से लगे रहें.


बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी के कई ऐसे फर्जी लेटर वायरल हुए थे जिसे लेकर पार्टी को बार-बार सफाई देनी पड़ी. अपने समर्थकों को आगाह करना पड़ा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बसपा के राष्ट्रीय महासचिव के फर्जी लेटर पैड से सकलडीहा चंदौली सीट से प्रत्याशी के खिलाफ मैसेज वायरल होने के मामले में पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा गया है. बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने समर्थकों को आगाह किया है. कहा है कि क्षेत्र के लोग किसी भी अफवाह, फर्जी पत्र, नकली अपील आदि के बहकावे में न आएं.

बता दें कि राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम के नाम के फर्जी हस्ताक्षर से विधानसभा सीट संख्या 381 सकलडीहा चंदौली में सोशल मीडिया पर एक फर्जी खबर प्रसारित की जा रही है. इस मामले में राष्ट्रीय महासचिव ने लेटर जारी कर कहा है कि यह खबर पूरी तरह से गलत, फर्जी और शरारतपूर्ण है.

बसपा का फर्जी लेटर
बसपा का फर्जी लेटर

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने समर्थकों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जो सोशल मीडिया में जो लेटर चल रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है. बसपा के लोग किसी के बहकावे में न आएं. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को भरपूर मत देकर जिताएं.

विधानसभा 381 सकलडीहा चंदौली सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जय श्याम त्रिपाठी हैं. पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी उनके साथ पूरी तरह से खड़ी है. जय श्याम त्रिपाठी को भारी मतों से जिताने की अपील लोगों से बहुजन समाज पार्टी करती है. क्षेत्र के लोग किसी भी अफवाह, फर्जी पत्र, नकली अपील आदि के बहकावे में न आएं. पार्टी की तरफ से घोषित उम्मीदवारों को जिताने में पूरे जी-जान से लगे रहें.


बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी के कई ऐसे फर्जी लेटर वायरल हुए थे जिसे लेकर पार्टी को बार-बार सफाई देनी पड़ी. अपने समर्थकों को आगाह करना पड़ा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.